छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांंकेर में अब तक नहीं हुआ कचरों का इंतजाम, निजी जमीन पर डंप करने का लोगों ने किया विरोध - Disposal of waste in Kanker

कांकेर में नगर पालिका के भंडारीपारा में कचरा डंप करने से परेशान लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. मोहल्लेवासियों के विरोध पर नगर पालिका ने वहां कचरा डंप नहीं करने की बात कही है.

Garbage dumping area
कचरा डंपिंग एरिया

By

Published : Dec 5, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Dec 5, 2020, 3:22 PM IST

कांकेर:शहर में लंबे समय से कचरा डंप करने की जगह नहीं मिल पाई है. इस वजह से नगर पालिका अब कई जगहों पर कचरा डंप कर रहा है. हाल ही में नगर के भंडारी पारा वार्ड में निजी जमीन पर कचरा डंप करने से इलाके के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इससे पहले भी कचरा अव्यवस्थित ढंग से डंप करने के चलते पालिका प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा है.

कचरे से परेशान स्थानीय

पढ़ें- अवैध रेत उत्खनन: परेशान मोहल्लेवासियों ने बंद किया रास्ता

शहर के भंडारीपारा वार्ड में शहर के विभिन्न वार्डों से निकलने वाला कचरा डालने का वार्डवासियों ने विरोध किया है और कचरा डालने पहुंची नगरपालिका के तीन वाहनों को उन्होंने बंधक भी बना लिया था. इसके बाद नगरपालिका के कर्मचारी भंडारीपारी पहुंचे. मोहल्ले में कचरा न डाले जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद मोहल्लेवासी शांत हुए और बंधक बनाए वाहनों को छोड़ा गया. रिहायशी बस्तियों के पास डाले जा रहे कचरे के कारण आ रही दुर्गंध और फैलते कचरे की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके विरोध में मोहल्लेवासियों ने पहले नगरपालिका में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों ने कचरा डालना बंद करने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद भी लगातार कचरा डाला जा रहा था.

नगर पालिका ने बंद किया कचरा डालना

कचरा भरकर पहुंचे नगरपालिका के एक ट्रैक्टर और दो ऑटो को वार्डवासियों ने रोक लिया था. मोहल्ले के बिशंभर धनकर, सालिकराम पटेल, रेणुका यादव, विमला पटेल, नीरा यादव, ज्योति यादव, पुष्पलता यादव, नंदिता यादव, गायत्री यादव, देवंतीन यादव, बतीबाई यादव, पिंकी पटेल ने बताया कि बस्ती के पास कचरा फेंकने के कारण मक्खियां बहुत अधिक बढ़ गई हैं, साथ ही बदबू घरों तक आने लगी है, जिसके कारण बीमारी फैलने का खतरा है. एक ओर कोरोना संक्रमण काल में लोगों को साफ-सफाई और सावधानी रखने को कहा जा रहा है, दूसरी ओर मोहल्ले में कचरा फेंका जा रहा है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी सूचना मिलने के बाद नगरपालिका के आरआई अनुभव साहू और संजय चौहान भंडारीपारा पहुंचे. उन्होंने बताया कि भूमि स्वामी की सहमति और वार्ड पार्षद को सूचना देकर कचरा डाला जा रहा था. मोहल्लेवासी इसका विरोध कर रहे हैं, इसलिए कचरा डालना बंद कर दिया जाएगा.

पढ़ें- SPECIAL: बारूद की गंध के बीच बंजर जमीन पर महक रहा है गेंदा, फल-फूल रहे किसान

जल्द स्थापित किया जाएगा कचरा संयंत्र


मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों से निकलने वाली कचरे के निष्पादन की एक समस्या तो है. भण्डारीपारा वार्ड में किसी की निजी जमीन में कचरा डंप किया जा रहा था. वार्डवासियों के विरोध से उसे बन्द कर दिया गया है. निजी भूमि मालिक की सहमति से कचरा वहां डंप हो रहा था. जिला प्रशासन को कचरा संयंत्र स्थापित करने के लिए जमीन का आवंटन करना था. मुख्य नगर पालिका अधिकारी बताते हैं कि जिला प्रशासन से जमीन आवंटित कराई जा चुकी है, आने वाले 6 महीने में कचरा संयंत्र स्थापित कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 5, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details