Double Murder In Kanker : कांकेर में डबल मर्डर के बाद दहशत में ग्रामीण, आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग - दुधावा थाना अंतर्गत बिहावपारा
Double Murder In Kanker कांकेर में दंपति की हत्या के बाद नाबालिग को अगवा करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. ग्रामीणों के मन में घटना के बाद से दहशत है.
हत्या के बाद दहशत में ग्रामीण
By
Published : Jun 19, 2023, 9:09 PM IST
हत्या के बाद दहशत में ग्रामीण
कांकेर : दुधावा थाना अंतर्गत बिहावपारा में कुल्हाड़ी से मारकर मां-बाप की हत्या की गई थी. इस हत्याकांड के बाद आरोपी ने घर की नाबालिग बेटी को हथियार के बल पर अगवा कर लिया था. इस घटना के विरोध में बिहावापारा, आंछीडोंगरी, मुसुरपुट्टा, दुधावा, नयापारा गट्टागुडुम गांव के क्षेत्रवासी कांकेर कलेक्ट्रेट पहुंचे.जहां ग्रामीणों ने आखिरी सांस तक आरोपी को सजा देने की मांग की है. वहीं इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी को पहले जेल से छुड़वाने वाले जमानतदारों के खिलाफ भी कार्रवाई ग्रामीणों ने की है.
कब हुई थी वारदात :गौरतलब है कि दुधावा थाना के अंतर्गत बिरगुड़ी में आरोपी ने तीन मई को दंपति के घर घुसकर नाबालिग लड़की को अगवा किया. और उसे जंगल ले गया. जहां दूसरे दिन आरोपियों के चंगुल से नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया. इस घटना के बारे में दुधावा चौकी में 04 मई 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस मामले में आरोपी को जेल हुई थी.
जेल से आरोपी को जमानतदारों ने छुड़ाया :लेकिन दिनांक 19 मई 2023 को आरोपी जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आ गया था. इसके बाद आरोपी ने परिवार से बदला लेने की ठानी. 02 जून 2023 की रात को दोबारा आरोपी दंपति के घर में घुसा और उन्हें धारदार हथियार से घायल कर दिया. इस हमले में दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.वहीं आरोपी , फिर नाबालिग लड़की को अगवा कर अपने साथ ले गया.
क्यों आरोपी के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण :ग्रामीणों के मुताबिक घटना के बाद से ग्रामवासी और क्षेत्रवासियों में दहशत पैदा हुई है. क्योंकि आरोपी आदतन शातिर बदमाश है.आरोपी के जमानतदारों ने उसे फोन से लेकर मोटरसाइकिल तक मुहैया कराया. जिसके कारण यह मर्डर हुआ. इस घटना में आरोपी के साथ गिरोह के सम्मिलित होने की आशंका है.लिहाजा ग्रामीणों ने आरोपी को आजीवन जेल में रखने की फरियाद कलेक्टर से की है. क्योंकि यदि इस बार भी वो जेल से छूटकर आया तो इसी तरह की घटना को अंजाम दे सकता है.