छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: परलकोट जलाशय के जिर्णोंधार की राह देख रहे स्थानीय

परलकोट जलाशय लंबे वक्त से प्रशासन की अनदेखी का शिकार है. यहां के किसान आने वाले वक्त को लेकर चिंतित हैं.

Parlakot reservoir gates broken farmers worried in kanker

By

Published : Nov 23, 2019, 1:59 PM IST

कांकेर: देखभाल की कमी, प्रशासन की लापरवाही और विभाग की लचर व्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण परलकोट जलाशय है. जिले की दूसरी सबसे बड़ी और एक वक्त प्रदेश भर में पर्यटन की दृष्टी से देखे जाने वाली परलकोट जलाशय के हलात बेहद खराब है. बांध की टूटी गेट से दिन-रात पानी बर्बाद हो रहा है. जिससे यहां के किसानों की चिंता बढ़ गई है.

परलकोट जलाशय के जिर्णोंधार की राह देख रहे स्थानीय

परलकोट जलाशय का इतिहास
विभाजन से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 9717 हेक्टेयर भूमि पर 5 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से 1966 में सेटेलमेंट के दौरान दंडकारण्य प्रोजेक्ट के तहत शुरू की थी. 15 साल तक लगातार कड़ी मेहनत के बाद हजारों मजदूरों ने बनाया था.

वर्ष 1981 में परलकोट जलाशय का उद्घाटन किया गया था. जलाश्य के निचले हिस्से में हजारों हेक्टेयर जमीन पर स्टॉफ क्वार्टर, गार्डन और अस्पताल के साथ उच्च अधिकारियों और नेताओं के लिए विश्राम गृह बनाया गया था. प्राकृतिक सौंदर्य और बनाये गए गार्डन स्टॉफ कॉलोनी और व्यवस्थित सजावट परलकोट क्षेत्र के मनमोहक पर्यटन स्थल था. जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते थे.

इलाके के किसान चिंतित
परलकोट में 133 गांव मतलब लाखों की संख्या में लोगों को बसाया गया था, हर परिवार को जीवन यापन के लिए शासन ने 5/6 एकड़ जमीन दिया था. उक्त जमीन पर फसल उगाकर अपने परिवार की भरण पोषण के लिए प्रशासन ने परलकोट जलाशय का निर्माण किया, ताकि जलाशय की पानी से रबी और खरीफ फसलों की सिंचाई कर अच्छी पैदावार लिया जा सके, लेकिन आज स्थिति बदल गई है, और पानी की समस्या को देखते हुए किसान चिंतित हैं.

पढ़ें : CM बनने के लिए तैयार हुए उद्धव ठाकरे, संजय राउत ने की पुष्टि

पसरा हैसन्नाटा
एक वक्त जिस परलकोट में लोगों का हूजूम होता था, आज वहां सन्नाटा पसरा रहता है. डैम के गेट टूट चूके हैं. स्टॉफ क्वॉर्टर खाली हो गए हैं. इसकी मरम्मत के लिए भेजे गए बजट को रिजेक्ट कर दिया गया है. इससे साफ है कि प्रशासन का अब भी परलकोट के जिर्णोंधार के मूड में नही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details