छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेलर मशीन से पैरा तैयार करने में कांकेर अव्वल, किसानों ने किया पैरादान - Parali prepared in Kanker

कांकेर में किसानों के खेत में बेलर मशीन से पैरा इकट्ठा करने में कांकेर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर (kanker tops in preparing para bale) है. बेलर मशीन (Baler Machine ) से अब तक 200 टन पैरा बेल तैयार तैयार किया गया है. जिसे नजदीक के गौठानों में दान किया गया है. कलेक्टर प्रियंका शुक्ला (Collector Dr. Priyanka Shukla) खेत में पड़े पराली को न जलाकर गौठानों में दान करने के लिए किसानों से अपील किया गया है. उन्होंने कहा कि पहले जिले के किसान रबी फसल की तैयारी के लिए खेत में पड़े हुए धान के पराली को जलाते थे. जिससे प्रदूषण होता था और मिट्टी की उर्वरकता शक्ति भी कमजोर हो जाती थी. वर्तमान में बेलर मशीन के उपयोग होने से जिले के किसान स्वयं आगे आकर गौठानों के लिए पैरादान कर रहे हैं.

baler machine in kanker
कांकेर में बेलर मशीन

By

Published : Dec 12, 2022, 8:57 PM IST

कांकेर:कांकेर में सहायक कृषि अभियंता एचएल देवांगन (Assistant Agriculture Engineer HL Dewangan) ने बताया कि "जिले में 24 ग्रामों के 82 कृषकों के खेत में बेलर मशीन से 8025 पैरा तैयार किया. लगभग 200 टन पैरा बेल गौठान समिति के माध्यम से जिले के 17 गौठानों में पशुओं के चारे के लिए उपलब्ध कराया गया है. पैरा बेल तैयार (para bell ready) करने में कांकेर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है." Parali prepared in Kanker



बेलर मशीन कहां-कहां:कांकेर के ग्राम आतुरगांव, सिंगारभाट, माटवाड़ालाल, गढ़पिछवाड़ी, नादनंमारा, बेवर्ती, पोटगांव, पुसवाड़ा, ब्यासकोंगेरा, पुसावण्ड, कोदागांव, देवकोंगेरा एवं माकड़ी में पैरा तैयार किया जा रहा है. नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम-बागोडार, कुरना, सरोना, सारवण्डी, मालगांव, बागोड़, बाबु साल्हेटोला और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम-डोण्डे, पीवी112 और पीवी 87 में भी पैरा तैयार हो रहा है. इसके अलावा इन इलाकों में हार्वेस्टर मशीन से धान की कटाई की जा रही है. इसके बाद पराली को पैरा बेल बनाकर नजदीक के गौठानों-श्रीगुहान, कुरना, माटवाड़ा लाल, डोण्डे, गढ़पिछवाड़ी, साबेर, बेवर्ती, पोटगांव, पुसवाड़ा, ब्यासकोंगेरा, कोदागांव में पशुओं के चारा के लिए इकट्ठा किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंं:मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के लालपुर सरकारी स्कूल में कराटे की ट्रेनिंग, छात्राएं बन रहीं आत्मनिर्भर

किसानों ने किया पैरादान:बेलर मशीन से पैरा बंडल के लिए किसानों द्वारा पैरादान किया गया. ग्राम नादनंमारा के कृषक भुवनराम साहू, ग्राम माटवाड़ा लाल के कृषक पुरनराम सोनकर, ग्राम कुरना के कृषक उमेश निषाद और ग्राम डोण्डे के कृषक शांतिदेवी नेताम ने पैरा दान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details