कांकेर:कांकेर में सहायक कृषि अभियंता एचएल देवांगन (Assistant Agriculture Engineer HL Dewangan) ने बताया कि "जिले में 24 ग्रामों के 82 कृषकों के खेत में बेलर मशीन से 8025 पैरा तैयार किया. लगभग 200 टन पैरा बेल गौठान समिति के माध्यम से जिले के 17 गौठानों में पशुओं के चारे के लिए उपलब्ध कराया गया है. पैरा बेल तैयार (para bell ready) करने में कांकेर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है." Parali prepared in Kanker
बेलर मशीन कहां-कहां:कांकेर के ग्राम आतुरगांव, सिंगारभाट, माटवाड़ालाल, गढ़पिछवाड़ी, नादनंमारा, बेवर्ती, पोटगांव, पुसवाड़ा, ब्यासकोंगेरा, पुसावण्ड, कोदागांव, देवकोंगेरा एवं माकड़ी में पैरा तैयार किया जा रहा है. नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम-बागोडार, कुरना, सरोना, सारवण्डी, मालगांव, बागोड़, बाबु साल्हेटोला और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम-डोण्डे, पीवी112 और पीवी 87 में भी पैरा तैयार हो रहा है. इसके अलावा इन इलाकों में हार्वेस्टर मशीन से धान की कटाई की जा रही है. इसके बाद पराली को पैरा बेल बनाकर नजदीक के गौठानों-श्रीगुहान, कुरना, माटवाड़ा लाल, डोण्डे, गढ़पिछवाड़ी, साबेर, बेवर्ती, पोटगांव, पुसवाड़ा, ब्यासकोंगेरा, कोदागांव में पशुओं के चारा के लिए इकट्ठा किया जाएगा.