कांकेर: शहर से सटे इलाकों में अब भालू के बाद तेंदुए की दहशत भी देखी जा रही है. बीती रात शहर से नजदीक दो गांव में तेंदुए सड़क किनारे घूमते दिखे है. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है. कांकेर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र कांकेर में लगातार भालू, तेंदुए देखे जा रहे है. लेकिन वन विभाग की कार्यप्रणाली भी समझ से परे है. तेंदुए की दहशत के चलते लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं. तेंदुआ आबादी क्षेत्रों से कई जानवरों को उठाकर ले जा चुका है.Panic of leopard in Kanker
दो गांवों के पास दिखे तेंदुए: जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर नरहरपुर मार्ग में डुमाली गांव के पास 3 तेंदुए रात करीब 9 बजे सड़क किनारे घूमते दिखे, तो वही सिदेसर गांव के नजदीक भी एक तेंदुआ नजर आया है. गांव के नजदीक तेंदुआ के नजर आने से ग्रामीणों में दहशत है. क्षेत्र के लोग पहले ही भालूओं से परेशान है जो गांव के भीतर तक रोजाना घुस रहे हैं. अब तेंदुए भी गांव के बेहद नजदीक तक पहुंच रहे है, जो कि चिंता का विषय है.