कांकेर: विकासखंड मुख्यालयों में पिछले 17 दिनों से आंदोलन कर रहे सचिवों और रोजगार सहायकों की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है. जिसे लेकर सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ के कार्यकर्ता ने क्रमिक भूख हड़ताल कर दी है. पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों ने कहा कि इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो मुख्यालय में जाकर आंदोलन किया जाएगा.
अलग-अलग तरीकों से कर चुके हैं आंदोलन
नियमितीकरण की मांग को लेकर सचिव संघ प्रदर्शन कर रहा है. रोजगार सहायक संघ की मांगों को लगातार नजर अंदाज करने से आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले शांत तरीके से आंदोलन शुरू किया गया था. जिसके बाद प्रदेश सरकार का ध्यान दिलाने के लिए यह आंदोलन और तेज हुआ.