कांकेर: नगर पंचायत पखांजूर में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग होनी है. 15 पार्षदो में दो पार्षद जेल में और एक पार्षद की मृत्यु हो चुकी है. जेल में बंद पार्षदों ने वोट डालने के लिए कोर्ट में आवेदन नहीं दिया. इसके चलते जेल में बंद दोनों पार्षद वोट करने की प्रकिया में शामिल नहीं हो सकते हैं. यानी वोटिंग में 12 पार्षद ही भाग ले सकेंगे.
पखांजूर नगर पंचायत में उठापठक: नगर पंचायत पखांजूर में 15 वार्ड है. जिसमें भाजपा के 9 पार्षद और कांग्रेस के 6 पार्षद जीतकर आएं थे. भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था लेकिन भाजपा के दो पार्षद वार्ड क्रमांक 2 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के पार्षद विकास कुमार पाल और वार्ड क्रमांक 04 शीतला माता वार्ड की पार्षद मायारानी सरकार भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में चले गए. जिसके बाद कांग्रेस के बप्पा गांगुली अध्यक्ष बने और मायारानी सरकार उपाध्यक्ष बन गई. इस बीच कांग्रेस के पार्षद जो अध्यक्ष से नाराज चल रहे थे, उन्होंने नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय से मुलाकात की. जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन प्रशासन को सौंपा. उसके बाद से लगातार उटापटक चल रही थी और अंततः असीम राय को भारी पड़ता देख उनकी हत्या कर दी गई.