छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: हटाये गए पीवी 15 के धान खरीदी केंद्र को प्रभारी

पखांजुर लैम्प्स के अध्यक्ष ने प्रभारी और सहायक प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. संवेदनशील इलाका होने के कारण क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में मनमर्जी की शिकायतें पहले भी कई बार आ चुकी है. इसके बाद प्रशासन ने मामले में कार्रवाई की है.

Paddy procurement center
अंधरे में धान खरीदी

By

Published : Feb 14, 2020, 12:01 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 6:42 AM IST

कांकेर: पखांजुर के पीवी-15 और ऐसेबेड़ा धान खरीदी केंद्र में रात के अंधेरे में धान की खरीदी के मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. पखांजुर तहसीलदार ने मामले में ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए पीवी 15 के धान खरीदी केंद्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.

हटाये गए पीवी 15 के धान खरीदी केंद्र को प्रभारी

मामले में पखांजुर लैम्प्स के अध्यक्ष ने प्रभारी और सहायक प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. संवेदनशील इलाका होने के कारण क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में मनमर्जी की शिकायतें पहले भी कई बार आ चुकी है. इसके बाद प्रशासन ने मामले में कार्रवाई की है.

ETV भारत की खबर पर कार्रवाई

केंद्र प्रभारी उमाशंकर और सहायक प्रभारी अशोक बाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. रात में धान खरीदी को लेकर बड़ी गड़बड़ी की आशंका को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने कार्रवाई की है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details