कांकेर:जिला मुख्यालय से सटे एक गांव में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में धान की फसल काटी (Paddy harvesting in presence of Police Administration ) गई. कटाई के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमले के अधिकारी खेत के पास ही मौजूद रहे. खेत की मालकिन सुखबती बाई के आवेदन के बाद प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में धान काटा गया. जिले में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है.
धान की कटाई में अड़ंगा बना पारिवारिक विवाद
मामला कांकेर जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर मालगांव का है. जहां रहने वाली सुखबती सिन्हा ने कांकेर कलेक्टर को आवेदन (Application to kanker collector for harvesting paddy )देकर गुहार लगाई थी कि उनके 1 एकड़ में लगी फसल की कटाई अब तक नहीं हो पाई है. घरेलू विवाद के चलते परिवार के दूसरे लोग धान की फसल काटने नहीं दे रहे हैं. पीड़िता के बेटे ने बताया कि 'जिस खेत में खड़ी फसल है. उसका परिवार के साथ आपसी बंटवारा बहुत पहले हो चुका है. उसके बाद पटवारी ने भी नाप कर बंटवारा किया था. लेकिन जब उन्होंने अपनी फसल काटने की कोशिश की तो उनके चाचा ने मारपीट शुरू कर दी. इसी वजह से उन्होंने कलेक्टर को आवेदन दिया था'.