कांकेर:जिले में अव्यवस्थाओं के बीच धान खरीदी शुरू हुई. मंडी में न पीने का पानी है न ही शौचालय. मजबूर किसान अपना धान लेकर मंडी पहुंच रहे है और भारी अव्यवस्थाओं के बीच अपना धान बेच रहे है.
महिला किसानों के लिए शौचालय भी नहीं
कांकेर शहर से लगे मालगांव धान खरीदी केंद्र का ETV भारत ने जायजा लिया. जहां महिला किसान अनुसुइया सोनवानी ने बताया कि महिला किसान होने के चलते पहला नंबर में आज उनका धान पहले खरीदा गया.अनुसुइया सोनवानी ने बताया कि खरीदी केंद्र में शौचालय नहीं है. न ही पेयजल की व्यवस्था है. महिलाओं को काफी दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है. अनुसुइया कहती है कि एक महीने से धान घर में पड़ा था. खरीदी में लेटलतीफी के कारण धान को चूहें खा रहे थे.