कांकेर: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 दिसंबर से प्रारंभ हो गई है. खाद्य विभाग की वेबसाइट में अब तक ऑनलाइन एंट्री के अनुसार धान की ताबड़तोड़ खरीदी की गई है. किसानों ने धान बेचने में रुचि दिखाई है. जिले के उपार्जन केंद्रों में अब तक 5 लाख 49 हजार 925.60 क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की गई है.
9 दिसंबर को 10 हजार 709 किसानों से 400520.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें मोटा धान 97 हजार 268 क्विंटल, पतला 29 हजार 8274.40 क्विंटल और सरना धान 4 हजार 278.40 क्विंटल खरीदी की गई. जिले के सभी 125 धान उपार्जन केंद्रों में आवश्यक तैयारियां की गई है. उपार्जन केंद्र की क्षमता के अनुसार किसानों को टोकन जारी किया जा रहा है. किसान निर्धारित तिथि को आकर अपने धान बेचने आ रहे हैं.
पढ़ें: कर्ज से परेशान एक और अन्नदाता ने की खुदकुशी, सरकार के दावों पर उठे सवाल