छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: जिले में अब तक 5 लाख क्विंटल से ज्यादा की धान खरीदी, किसानों के चेहरे पर बिखरी खुशियां - Food department website

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है. किसान धान बेचने में रुचि दिखा रहे हैं. कांकेर में अब तक 5 लाख क्विंटल धान से ज्यादा की खरीदी की जा चुकी है.

over-54-lakh-quintals-of-paddy-were-purchased-from-farmers-in-kanker
54 लाख क्विंटल से ज्यादा की धान खरीदी

By

Published : Dec 10, 2020, 12:35 AM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 दिसंबर से प्रारंभ हो गई है. खाद्य विभाग की वेबसाइट में अब तक ऑनलाइन एंट्री के अनुसार धान की ताबड़तोड़ खरीदी की गई है. किसानों ने धान बेचने में रुचि दिखाई है. जिले के उपार्जन केंद्रों में अब तक 5 लाख 49 हजार 925.60 क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की गई है.

9 दिसंबर को 10 हजार 709 किसानों से 400520.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें मोटा धान 97 हजार 268 क्विंटल, पतला 29 हजार 8274.40 क्विंटल और सरना धान 4 हजार 278.40 क्विंटल खरीदी की गई. जिले के सभी 125 धान उपार्जन केंद्रों में आवश्यक तैयारियां की गई है. उपार्जन केंद्र की क्षमता के अनुसार किसानों को टोकन जारी किया जा रहा है. किसान निर्धारित तिथि को आकर अपने धान बेचने आ रहे हैं.

पढ़ें: कर्ज से परेशान एक और अन्नदाता ने की खुदकुशी, सरकार के दावों पर उठे सवाल

रकबे और गिरदावरी में त्रुटि में सुधार को लेकर निर्देश

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीकृत धान के रकबे और गिरदावरी में त्रुटि होने पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं. संबंधित सभी अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा गया है. सात ही डायल 112 में कॉल करके किसान सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

किसान डायल 112 में कॉल कर बता सकते हैं अपनी समस्याएं

जिले के किसानों के पंजीयन रकबे की एंट्री, रकबे की कमी, गिरदावरी में किसी प्रकार की त्रुटि, धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या के लिए किसान फोन कर सकते हैं. किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की आवश्यकता होने पर अब वह डायल 112 में कॉल कर मदद मांग सकते हैं, जिसके माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details