कांकेर: जिले में कोरोना टीकाकरण जारी है. कोरोना वैक्सीन का पहला टीका ओटी अटेंडर श्यामलाल यादव को लगाया गया. जिले के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पहला टीका सफाई कर्मचारी सरिता मंडावी को लगाया जाना था. सरिता के समय से नहीं पहुचने के कारण श्याम लाल को पहला टीका लगाया गया.
ओटी अटेंडर श्याम लाल यादव ने लगवाया पहला टीका टीका लगने के बाद श्याम लाल ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं है. श्याम लाल ने लोगों को भी ये संदेश दिया कि सभी निश्चिंत होकर टीका लगवाएं और अफवाहों से दूर रहें.
तीन केन्द्रों में हो रहा टीकाकरण
नरहरपुर सेंटर में टीबी विभाग सुपरवाइजर अजय प्रजापति को पहला टीका लगाया गया. मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी जे एल उइके ने बताया कि जिलेभर में 24 केन्द्रों को कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है. वहीं पहले चरण में मात्र 3 केन्द्रों में ही टीकाकरण शुरू किया गया है.
कोरोना को हराने वाली स्टाफ नर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
डॉक्टर आईके सोम ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, डाक्टर, नर्स और अन्य सभी कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. इसके साथ ही मितानिन, एमटी, ब्लॉक और जिला क्वॉर्डिनेटर, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, सहायिका, सुपरवाइजर को भी टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है. अब तक 9 हजार 161 लोगाें को चिन्हांकित किया गया है.