छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IMPACT: जनकपुर राशन दुकान संचालक पर कार्रवाई, 15 लाख रुपए की होगी रिकवरी - राशन दुकान में लाखों रुपए का अनाज सड़ा

एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने राशन दुकान संचालक की लापरवाही और हेराफेरी से जुड़ी ख़बर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद पखांजूर खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. अब दुकान संचालक से 15 लाख रुपये की रिकवरी होगी.

order-for-recovery-of-15-lakh-rupees-on-ration-shop-operator-of-janakpur-in-kanker
जनकपुर राशन दुकान संचालक पर हुई कार्रवाई

By

Published : Nov 13, 2020, 6:00 PM IST

कांकेर:पखांजूर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जनकपुर में केरोसिन, चना और अमृत गुड़ नहीं बांटा जा रहा था. इतना ही नहीं गोदाम में राशन सड़ रहा था. इसे लेकर ETV भारत ने खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है. अब प्रशासन ने पूर्व राशन दुकान संचालक पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. साथ ही दुकान संचालक से 15 लाख रुपए की रिकवरी की जाएगी.

जनकपुर राशन दुकान संचालक पर हुई कार्रवाई

पखांजूर कृषि विभाग ने मजदूरों के हक पर डाला डाका, 5 महीने बाद भी नहीं दी मजदू

जनकपुर के पूर्व राशन दुकान संचालक की लापरवाही को ETV भारत ने उजागर किया था. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम जांच करने राशन दुकान पहुंची. जहां संचालक की हेराफेरी सामने आ गई. संचालक गरीबों की राशन पर हाथ साफ करता था. इतना ही नहीं हितग्राहियों के राशन को गायब कर देता था. कुछ राशन गोदाम में ही सड़ जाते थे, जिसपर अब कार्रवाई हुई है. राशन दुकान संचालक को 15 लाख की रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है.

पखांजूर में सड़ रहा अनाज

कांकेर: शोपीस बना कृषक प्रशिक्षण केंद्र, भवन में हमेशा लटकता रहता है 'सरकारी ताला'

गोदाम में लाखों रुपये का अनाज हुआ बर्बाद

बता दें कि जनकपुर पंचायत के राशन दुकान के पूर्व संचालक हरिदास पर हितग्राहियों ने आरोप लगया था. हितग्राहियों ने बताया था कि अमृत नमक, गुड़, चना, चावल और मिट्टी तेल को नहीं बांटता था. संचालक की लापरवाही के कारण राशन दुकान में लाखों रुपए का अनाज सड़ रहा था. इसे लेकर हितग्राहियों ने खाद्य विभाग से शिकायत की थी.

कांकेर: सरकारी राशन दुकान में गरीबों के हक पर डाका, संचालक पर चावल कम देने का आरोप

राशन दुकान संचालक से की जाएगी 15 लाख की रिकवरी

शिकायत के बाद पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी निशा नेताम मंडावी ने राशन दुकान की बारीकी से जांच की. जांच में संचालक पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद पखांजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा को 15 लाख रुपए की रिकवरी करने का आदेश जारी किया है. तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बताया कि राशन दुकान संचालक से 15 लाख रुपए की जल्द रिकवरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details