कांकेर:पखांजूर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जनकपुर में केरोसिन, चना और अमृत गुड़ नहीं बांटा जा रहा था. इतना ही नहीं गोदाम में राशन सड़ रहा था. इसे लेकर ETV भारत ने खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है. अब प्रशासन ने पूर्व राशन दुकान संचालक पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. साथ ही दुकान संचालक से 15 लाख रुपए की रिकवरी की जाएगी.
पखांजूर कृषि विभाग ने मजदूरों के हक पर डाला डाका, 5 महीने बाद भी नहीं दी मजदू
जनकपुर के पूर्व राशन दुकान संचालक की लापरवाही को ETV भारत ने उजागर किया था. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम जांच करने राशन दुकान पहुंची. जहां संचालक की हेराफेरी सामने आ गई. संचालक गरीबों की राशन पर हाथ साफ करता था. इतना ही नहीं हितग्राहियों के राशन को गायब कर देता था. कुछ राशन गोदाम में ही सड़ जाते थे, जिसपर अब कार्रवाई हुई है. राशन दुकान संचालक को 15 लाख की रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है.
कांकेर: शोपीस बना कृषक प्रशिक्षण केंद्र, भवन में हमेशा लटकता रहता है 'सरकारी ताला'