लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक हुईं विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, 'एक ऐसी बारात तैयार है जिसमें दूल्हा नहीं है, बल्कि सभी दुल्हा बनना चाहते हैं'. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 'किसी भी पार्टी में देश के नेतृत्व की होड़ नहीं है बल्कि खुद को सेट करने में लगे हैं. वहीं पीएम मोदी देश की सुरक्षा के लिए और देश के लिए लड़ रहे हैं'.
ओपी चौधरी का बयान, कहा - 'मोदी सरकार बनने से पहले पाकिस्तान में थे भारत से ज्यादा शौचालय' - शौचालय निर्माण
कांकेर : पहला वोट मोदी को लेकर युवाओं को संकल्प दिलाने पहुंचे बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. इस दौरान शौचालय निर्माण को लेकर उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, 'मोदी सरकार बनने से पहले भारत से ज्यादा शौचालय पाकिस्तान में थे'.
ओपी चौधरी का बयान
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि, 'सरकार वादाखिलाफी कर रही है. अब तक शराबबंदी भी लागू नहीं की गई है. इसके साथ ही शिक्षाकर्मी के संविलयन भी नहीं हुआ. कांग्रेस ने झूठ के आधार पर अपनी सरकार बनाई है और हम जनता के बीच जाकर सच की लड़ाई लड़ रहे हैं'.