कांकेर: चारामा क्षेत्र में कोरोना राहत राशि खाते में डालने के नाम पर महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. महिला का एटीएम (ATM) पिन पूछकर अज्ञात आरोपी ने महिला के खाते से 62 हजार 768 रुपए निकाल लिए. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला से फोन पर पूछा एटीएम कार्ड का पासवर्ड
चिनौरी गांव की रहने वाली महिला कलवती दर्रो के मोबाइल नंबर पर फोन आया, जिसमें आरोपी ने खुद को निजी पेमेंट एप का कर्मचारी बताया. उसने महिला से प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना से लड़ने के लिए 4 हजार रुपए आर्थिक सहयोग देने की बात कही. उस आरोपी ने महिला को निजी पेमेंट एप चालू करने और एटीएम का पिन कोड बताने को कहा. जिसके बाद महिला भी आरोपी की बातों में आकर उसे अपना एटीएम पिन कोड बता दिया. जिसके बाद उसके खाते से धीरे-धीरे कर रकम निकाले जाने लगे. महिला के अकाउंट से 62 हजार 768 रुपए पार हो गए. जिसके बाद महिला ने चारामा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है.