छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: भारत-न्यूजीलैंड मैच पर लगा रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 3 आरोपी गिरफ्तार - क्रिकेट में सट्टा

हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच में हुआ था. इस दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलते आरोपियों के पास से 61 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.

FILE
फाइल

By

Published : Jan 25, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:52 PM IST

कांकेर : कोतवाली पुलिस ने 3 लोगों को क्रिकेट पर सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह सट्टा हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई टी-20 मैच में खिलाया जा रहा था. आरोपियों के पास से 61 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. मामला क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने का है. लिहाजा इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर सट्टे के मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

भारत-न्यूजीलैंड मैच पर लगा रहे थे ऑनलाइन सट्टा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारत न्यूजीलैंड टी-20 मैच में कुछ लोग सट्टा खिला रहे हैं. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर अलग अलग स्थानों में छापा मारा. इसमें नरहरदेव स्कूल के पास से संदीप आहूजा, बरदेभाटा चौक से पार्षद अजय रेणु के भाई विजय रेणु और पुराना बस स्टैंड के पास से मनीष रवानी को मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया.

पढ़ें: CAA: शाहीन बाग के बाद अब आजाद मार्केट में धरने पर बैठी महिलाएं

जांच में जुटी स्पेशल टीम
थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि मेन आरोपी तक पहुंचा जा सके. साथ ही कहा कि ऑनलाइन सट्टा जैसे अपराध को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है. मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details