कांकेर: पखांजूर में इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शाम को फिर सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को पखांजूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल युवक का इलाज जारी है.
पुलिस के मुताबिक ऑटो और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई है. युवक हादसे के दौरान मुंह के बल गिरा है, जिससे युवक के सिर और नाक पर गंभीर चोटें आई है. युवक को घायल अवस्था में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने पखांजूर सिविल अस्पताल तक पहुंचाया है. जहां घायल युवक का इलाज जारी है.
कांकेर: 5 साल की गारंटी वाली सड़क 3 महीने में खस्ताहाल, लोक निर्माण विभाग पर उठ रहे सवाल