कांकेर:दुर्गुकोंदल ब्लॉक के सुखई क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने 13 दिन बीत जाने के बाद भी सुखई क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद मजदूर का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल नहीं लिया है. मजदूर बालोद काम करने गया था, जहां कोरोना के काफी मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है.
बालोद से काम कर वापस गांव आने पर ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने उसे 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का फैसला लिया. युवक 18 मई को बालोद से लौटा, जिसके बाद से वो क्वॉरेंटाइन सेंटर में है. इस बीच उसके 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पीरियड भी खत्म होने को आ गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने यह कहते हुए उसका सैंपल लेने से इनकार कर दिया कि उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.
COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 45 नए कोरोना पॉजिटिव,7 हुए ठीक, एक्टिव केस 425 के पार
ग्रामीणों में नाराजगी