कांकेर : छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमे एक 8 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है. एटापल्ली तहसील के येलदडमी के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है, इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है.
हेडरी पुलिस केंद्र से जवानों की टीम नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी, जहां येलदडमी के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शूरू कर दी. जवानों की जवाबी फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया है. वहीं भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद होने की भी खबर है. इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है, जवानों की टीम वापस नहीं लौटी है, टीम की वापसी के बाद ही मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिल पाएगी.
इस मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर अभिलाष उर्फ चन्दर मारा गया है, जो पेरेमिली दलम का कमांडर था. नक्सली चन्दर कई बड़ी नक्सल वारदात में शामिल था.
पढ़ें-नक्सलियों का शहरी नेटवर्क: फरार आरोपी वरुण जैन गिरफ्तार, राजनांदगांव पुलिस ने कांकेर पुलिस को सौंपा