छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, आयुष विभाग का दफ्तर सील - कोरोना वायरस अपडेट

जिला अस्पताल के आयुष विभाग के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद NH-30 में से 100 मीटर तक के दायरे में बेरिकेड्स लगाकर मार्ग बंद कर दिया गया है. दरअसल,डॉक्टर का घर और आयुष विभाग का दफ्तर दोनों ही नेशनल हाईवे से लगा हुआ है.

Ayush office sealed after doctor's report came corona positive
आयुष दफ्तर सील

By

Published : May 27, 2020, 3:53 PM IST

Updated : May 27, 2020, 4:30 PM IST

कांकेर : जिले में मंगलवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने सभी मरीजों को रायपुर रेफर कर दिया है. वहीं जिस इलाके से मरीज मिले हैं, उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

कांकेर में आयुष दफ्तर सील

जिला अस्पताल के आयुष विभाग डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद NH-30 को ही सील करने की नौबत आ गई, डॉक्टर का घर और आयुष विभाग का दफ्तर दोनों ही NH से लगा हुआ है. जिसके विभाग के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है.

इलाके को किया गया सील

जिला अस्पताल के आयुष विभाग में पदस्थ डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर रात प्रशासन में हड़कंप मच गया था, रात में ही एसपी- कलेक्टर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे और पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया. डॉक्टर को पूरी सुरक्षा के साथ रायपुर रेफर कर दिया गया. एनएच 30 पर 100 मीटर तक के दायरे में बेरिकेड्स लगाकर मार्ग को बंद किया है, वहीं वैकल्पिक मार्ग से छोटी गाड़ियों को भेजा जा रहा है. जबकि बड़े वाहनों को मिनी बाईपास से रवाना किया जा रहा है. जिले में अब तक कुल 12 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसको देखते हुए लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

कोयलीबेड़ा ब्लॉक से मिला पहला मामला

जिले में अब तक दुर्गुकोंदल ब्लॉक से सबसे ज्यादा 5 मामले सामने आए हैं. जबकि कांकेर से 3, नरहरपुर ब्लॉक से दो मामले सामने आए हैं. वहीं अब कोयलीबेड़ा ब्लॉक से भी एक मामला सामने आ गया है, पखांजुर क्षेत्र के एक मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें-राजनांदगांव: क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा गया सैंपल

कंटेटमेंट जोन में भीतर जेल और जिला अस्पताल

जिला अस्पताल, जिला जेल और पोस्ट ऑफिस भी कंटेनमेंट जोन के दायरे में आ गए हैं, जहां बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. पोस्ट ऑफिस को फिलहाल बंद कर दिया गया है, लेकिन जिला अस्पताल को बंद नहीं किया जा सकता. वहीं जेल में बड़ी संख्या में कैदी हैं, ऐसे में जरा सी भी चूक बड़ा खतरा बन सकती है.

सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि जहां से कोरोना के मामले सामने आए हैं, उन इलाकों को सील कर दिया गया है. थाना प्रभारी स्तर के पुलिस अधिकारियों को इन इलाकों की कमान सौंपी गई है और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए है ताकि लोग इन इलाको में प्रवेश न कर सकें.

Last Updated : May 27, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details