कांकेर : जिले में मंगलवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने सभी मरीजों को रायपुर रेफर कर दिया है. वहीं जिस इलाके से मरीज मिले हैं, उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
जिला अस्पताल के आयुष विभाग डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद NH-30 को ही सील करने की नौबत आ गई, डॉक्टर का घर और आयुष विभाग का दफ्तर दोनों ही NH से लगा हुआ है. जिसके विभाग के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है.
इलाके को किया गया सील
जिला अस्पताल के आयुष विभाग में पदस्थ डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर रात प्रशासन में हड़कंप मच गया था, रात में ही एसपी- कलेक्टर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे और पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया. डॉक्टर को पूरी सुरक्षा के साथ रायपुर रेफर कर दिया गया. एनएच 30 पर 100 मीटर तक के दायरे में बेरिकेड्स लगाकर मार्ग को बंद किया है, वहीं वैकल्पिक मार्ग से छोटी गाड़ियों को भेजा जा रहा है. जबकि बड़े वाहनों को मिनी बाईपास से रवाना किया जा रहा है. जिले में अब तक कुल 12 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसको देखते हुए लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.
कोयलीबेड़ा ब्लॉक से मिला पहला मामला
जिले में अब तक दुर्गुकोंदल ब्लॉक से सबसे ज्यादा 5 मामले सामने आए हैं. जबकि कांकेर से 3, नरहरपुर ब्लॉक से दो मामले सामने आए हैं. वहीं अब कोयलीबेड़ा ब्लॉक से भी एक मामला सामने आ गया है, पखांजुर क्षेत्र के एक मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.