कांकेर: कांकेर जिले में आज संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांकेर जिला प्रशासन ने भी पूरी कमर कस ली है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में आदर्श आचार संहिता लगने की संभावना है.
कांकेर जिले में बढ़ी मतदाताओं की संख्या: कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने आज प्रेसवार्ता ली. उन्होंने बताया कि कांकेर जिले की तीनों विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 5 लाख 42 हजार 100 थी. अब वोटर्स की संख्या बढ़कर 5 लाख 61 हजार 36 हो गई है. कुल 18 हजार 936 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. कांकेर जिले में तीनों विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा 2 लाख 86 हजार 802 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 74 हजार 222 हो गई है. कांकेर में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने विधानसभावार रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांकेर विधानसभा में एसडीएम मनीष साहू रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे. अन्तागढ़ विधानसभा में एसडीएम एस एस पैकरा रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे. भानुप्रतापपुर में एसडीएम प्रतीक जैन IAS रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे.