छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NSUI प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन गिरफ्तार, रेप का लगा है आरोप - Ruhab Memon arrested on rape charges

Ruhab Memon arrested on rape charges : एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन की रेप केस में गिरफ्तारी हुई है. आपको बता दें कि रुहाब मेमन को भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन चुनाव से ठीक पहले रुहाब को पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार कर लिया.

NSUI प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन गिरफ्तार
NSUI प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 6:51 PM IST

कांकेर : भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस पार्टी के संगठन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रुहाब मेमन को उपचुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया है. रुहाब भानुप्रतापपुर का ही रहने वाला है. (Ruhab Memon arrested on rape charges)

NSUI प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन गिरफ्तार

कब की है घटना :मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि '' रुहाब मेमन ने कॉलेज में दाखिला दिलवाने में उसकी मदद की थी. इस दौरान रुहाब ने उसका नम्बर ले लिया था. बीती शाम रुहाब कांकेर पहुंचा और उसे फोन करके घड़ी चौक में बुलाया. इसके बाद उसने पढ़ाई के विषय मे चर्चा करने की बात कहते हुए उसे अपनी कार में बैठा लिया.''


जंगल में ले जाकर दुष्कर्म :आरोपी ने छात्रा को शहर से दूर सिंगारभाट के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने गुरुवार को कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Nov 17, 2022, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details