कांकेर :एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सासंद मोहन मंडावी के निवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन गरीब कल्याण योजना में छतीसगढ़ के एक भी जिले को शामिल नहीं करने को लेकर किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात था. इसके बाद भी NSUI के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी भी की.
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार के लिए 20 जून को गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है, लेकिन इसमें छतीसगढ़ को शामिल नहीं किया गया है. इसे लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदेश सचिव चमन साहू के नेतृत्व में सांसद मोहन मंडावी के निवास का घेराव करने निकले थे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था.पुलिस जवानों ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को सांसद निवास के पहले ही रोक लिया. लेकिन लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को रोकने में असफल रहे. 'छतीसगढ़ के साथ अन्याय नहीं सहेंगे'
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव चमन साहू ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जानबूझकर गरीब कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ को बाहर रखा है, चमन साहू ने कहा कि केंद्र की सरकार की सोच छोटी है, उन्हें लगता है कि अगर यह योजना छत्तीसगढ़ में लागू की जाती तो इसका लाभ प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मिलता. इसलिए ही उन्होंने छतीसगढ़ को इस योजना से बाहर रखा है, एनएसयूआई ने गरीब कल्याण योजना का लाभ छतीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को भी देने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
'छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों की क्या है गलती'
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष महेंद्र नायक ने कहा कि केंद्र सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि आखिर छतीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों की गलती क्या है, जो उन्हें गरीब कल्याण योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द इसका लाभ छतीसगढ़ में नहीं मिला तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.