छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में सात छात्रावास की अधीक्षिकाओं को नोटिस - Chhattisgarh news

कांकेर में काम में लापरवाही बरतने पर सात छात्रावासों की अधीक्षिकाओं को कलेक्टर ने नोटिस जारी किया ( Notice to the superintendents of seven hostels in Kanker) है.

Notice to the superintendents of seven hostels in Kanker
कांकेर में सात छात्रावास की अधीक्षिकाओं को नोटिस

By

Published : Aug 6, 2022, 6:36 PM IST

कांकेर :कांकेर जिले में संचालित कन्या आश्रम-छात्रावासों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं की जांच के लिए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ( kanker Collector Priyanka Shukla) द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड के लिए चार से पांच महिला अधिकारियों की टीम गठित की गई (Notice to the superintendents of seven hostels in Kanker) है. जो कन्या आश्रम - छात्रावासों में जाकर आकस्मिक जांच कर रही है. साथ ही छात्राओं से चर्चा कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधा के संबंध में जानकारी भी ली जा रहा है. उन्हें गुड टच और बैड टच के साथ आत्मरक्षा के लिए कराटे स्वास्थ्य के लिए योगा की जानकारी भी दी जा रही है.

अधिकारियों की बैठक में निर्देश : कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में जांच टीम के महिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की (Chhattisgarh news) गई, जिसमें उन्होंने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिनके आधार पर 07 आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया. साथ ही आश्रम-छात्रावासों की साफ-सफाई में कोताही बरतने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देशित किया गया (Kanker Collector took a meeting of officers) है.

ये भी पढ़ें-कांकेर कलेक्टर के लिए गिफ्ट में साड़ी लेकर पहुंचा युवक

किन पर हुई कार्रवाई :जांच टीम के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास चारामा के गार्ड तथा दैनिक वेतनभोगी को हटाने तथा कन्या छात्रावास जुनवानी (पण्डरीपानी), पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास अलबेलापारा कांकेर, कन्या आश्रम आमाकड़ा (दुर्गूकोंदल), प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास पीढ़ापाल, पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास नरहरपुर, कन्या आश्रम लोहत्तर के अधीक्षिका और प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास चवांड़ के तत्कालीन अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं. कन्या छात्रावास जुनवानी (पण्डरीपानी) के बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए निर्देशित किया. इसी प्रकार प्री एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास दुर्गूकोंदल, कन्या आश्रम लोहत्तर के रसोईया को हटाने के लिए निर्देश दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details