छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में युवती आत्महत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

कांकेर में एक युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी के खिलाफ निषाद समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

nishad samaj
निषाद समाज

By

Published : Apr 14, 2021, 3:00 PM IST

कांकेर: शहर से सटे पुरियारा गांव में एक युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला आरोपी फरार हो गया है. आरोपी सालों से शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था. युवती ने जब शादी का दबाव बनाया. उसके बाद आरोपी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. आरोपी से परेशान होकर युवती ने खुदकुशी कर ली.

ज्ञापन सौंपते निषाद समाज के लोग

समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी के खिलाफ निषाद समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की, साथ ही कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

PSC की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी

युवती के पास से मिला सुसाइड नोट

निषाद समाज के सदस्यों ने बताया कि बोदेली निवासी ऋषभ साहू कई सालों से युवती को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. वहीं जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और आत्महत्या के लिए मजबूर किया. इस दौरान लोक लाज के डर से युवती ने खुदकुशी कर ली. युवती के पास से सुसाइड नोट मिला बरामद हुआ है. जिसके आधार पर थाने में शिकायत दर्ज करवाया गई. समाज के लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details