कांकेर:जिले में 12 जनवरी को सड़क के किनारे मिले नवजात की मौत नहीं बल्कि हत्या थी. पोस्टमॉर्ट्म रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा हुआ है. डॉक्टरों ने बताया कि नवजात के सिर पर भारी चीज से वार करने के बाद उसकी जान गई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सड़क के किनारे नवजात का शव मिला था. आशंका जताई जा रही थी कि ठंड से उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने नवजात का अंतिम संस्कार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नवजात के सिर में गंभीर चोट
भानुप्रतापपुर दल्लीराजहरा स्टेट हाईवे पर टेकातोड़ा के पास 12 जनवरी को एक नवजात बालक का शव (Newborn body found in Kanker ) मिला था. पुलिस ने आसपास सभी जगह पता किया लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने निकल कर आई कि नवजात के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसके सिर की हड्डी टूट गई जिससे उसकी मौत हो गई. आशंका जताई गई कि उसे उठाकर पटकने से सिर में चोट आई होगी, लेकिन शरीर में अन्य कोई चोट नहीं होने से संभावना कमजोर हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने ग्राम पंचायत साल्हे के आश्रित ग्राम टेकातोड़ा निवासी सहादूर पद्दा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिशु की हत्या का मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:रायपुर में ग्लास कारोबारी पर हमला, कुछ दिन पहले हुआ था विवाद
प्रेम प्रसंग की प्रबल संभावना