कांकेर : अब कांकेर जिला अस्पताल के कर्मचारियों को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 32 लाख की लागत से कोमल देव जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही इसके पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.
कांकेर: जिला अस्पताल में लगाया जा रहा नया ऑक्सीजन प्लांट - Komal Dev District Hospital Kanker
कांकेर जिला अस्पताल में नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. 32 लाख की लागत से इस प्लांट को लगाया जाएगा, जिससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी.
SPECIAL: नक्सल'गढ़' में युवाओं के सपनों को पंख लगा रहा है ये एथलीट
32 लाख की खर्च से लगाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उइके ने बताया कि 32 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष, बच्चों के वार्ड, महिला-पुरुष वार्ड और ऑपरेशन थिएटर में कनेक्शन दिया जाएगा.
मरीजों को मिलेगी सुविधा
ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से कई दिक्कतों से निजात मिलेगी. अभी ऑक्सीजन ट्राली को इधर उधर ले जाना पड़ता है, सिलेंडर खत्म होने पर भी दिक्कत होती है. सिलेंडर तत्काल बदलना होता था, जिससे मरीजों को भी परेशानी होती है. प्लांट में ऑक्सीजन जनरेट होने के बाद सीधे पाइप के माध्यम से वार्ड में लगे बिस्तर, ऑपरेशन थियेटरों और आपातकालीन कक्ष तक ऑक्सीजन पहुंचेगा.
आर्थिक बोझ होगा कम
अब तक जिला अस्पताल में मरीजों को सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन दिया जाता रहा है. ऑक्सीजन प्लांट लगने से अस्पताल में चिकित्सा सुविधा का विस्तार होगा. वहीं अस्पताल प्रबंधन पर ऑक्सीजन सिलेंडर खर्च होने वाली राशि के कम होने से आर्थिक बोझ भी कम होगा.