कांकेर: जिले में शादी कार्यक्रम में गाना बजाने को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी कार्यक्रम के दौरान ही एक भतीजे को अपने चाचा पर इतना घुस्सा आया कि उसने अपने दांतों से ही चाचा का कान काटकर शरीर से अलग कर दिया. मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनगुडरा का है.
भानुप्रतापपुर पुलिस (Bhanupratappur Police)पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम धनगुडरा में एक परिवार के यहां शादी कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान गाना बजने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख पास में खड़े अशोक पुरबिया (पीड़ित) दोनों को समझाने के लिए पहुंचे. पीड़ित दोनों को छुड़ाने लगे. जिससे भतीजा अजय (आरोपी) आक्रोशित हो गया. भतीजे ने बीच बचाव करने पहुंचे चाचा अशोक पुरबिया को पकड़ कर उनके कान को अपने दांतों से काट लिया. घटना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपी भतीजे ने अपने चाचा के कान को दांत के काटकर शरीर से अलग कर दिया.
गुस्स में आकर काटा दांत