कांकेर: जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. एकल शिक्षक वाले स्कूलों में मासूमों का भविष्य किस कदर अंधकार में है, इसका उदाहरण अंतागढ़ ब्लॉक के कोरनहूर के प्राथमिक शाला में देखने को मिला है. जिले के सरकारी स्कूल में शिक्षक मौजूद ही नहीं थे. शिक्षक के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
चपरासी के भरोसे स्कूल
लगभग 11 बजे जब ETV भारत की टीम स्कूल पहुंची तो देखा कि यहां कुछ बच्चों के अलावा और कोई भी मौजूद नहीं था. कुछ देर बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्कूल पहुंचीं, उन्होंने बताया कि स्कूल में मात्र एक शिक्षक पदस्थ है जो कि स्कूल में काम करने वाली चपरासी के साथ बैंक के काम से अंतागढ़ ब्लॉक मुख्यालय गए हुए हैं. एक ही शिक्षक होने के कारण शिक्षक को पढ़ाने के साथ-साथ बाकी विभागीय काम भी देखने पड़ते हैं. स्कूल के एक मात्र शिक्षक को महीने में 3 से 4 दिन मुख्यालय का चक्कर लगाना ही पड़ता है. कभी मध्यान भोजन की राशि तो कभी चपरासी का वेतन.