कांकेर: कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द की जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल की हालत कुछ ऐसी है कि यहां आपातकालीन ड्यूटी से भी डॉक्टर नदारद हैं.
रंग पंचमी के चलते शनिवार को जिले में अवकाश घोषित है, लेकिन जिला अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी से भी डॉक्टर गायब रहे और मरीज इलाज के लिए भटकते नजर आए.
अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
रंग पंचमी की वजह से जिला अस्पताल की ओपीडी बंद थी, लेकिन हद तो तब हो गई है जब 24 घंटे सुविधा वाले आपातकालीन ड्यूटी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. इलाज करवाने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि 'उन्हें अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने ये कहकर जाने को कह दिया कि आज कुछ काम नहीं होगा'