छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: इमरजेंसी ड्यूटी से गायब रहे डॉक्टर, भटकते रहे मरीज - कांकेर न्यूज

कांकेर के जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों के नदारद रहने की वजह से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी.

Negligence of district hospital management in kanker
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

By

Published : Mar 14, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 7:18 PM IST

कांकेर: कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द की जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल की हालत कुछ ऐसी है कि यहां आपातकालीन ड्यूटी से भी डॉक्टर नदारद हैं.

अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी से नदारद रहे डॉक्टर

रंग पंचमी के चलते शनिवार को जिले में अवकाश घोषित है, लेकिन जिला अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी से भी डॉक्टर गायब रहे और मरीज इलाज के लिए भटकते नजर आए.

अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

रंग पंचमी की वजह से जिला अस्पताल की ओपीडी बंद थी, लेकिन हद तो तब हो गई है जब 24 घंटे सुविधा वाले आपातकालीन ड्यूटी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. इलाज करवाने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि 'उन्हें अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने ये कहकर जाने को कह दिया कि आज कुछ काम नहीं होगा'

घायल का नहीं किया गया इलाज

नरहरपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति को लेकर पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन एक घंटे बाद के बाद भी कोई डॉक्टर घायल के इलाज के लिए नहीं पहुंचे, इलाज नहीं होने की वजह से कई लोग वापस लौट गए.

लोगों में डर का माहौल

एक तरफ कोरोना वायरस से लड़ने के पुख्ता इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन की ऐसी लापरवाही देखी जा रही है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details