छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: कोरोना कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही, 3 शिक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज - कांकेर शिक्षक निलंबित

कोरोनावायरस के कान्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य में लापरवाही बरतने से कांकेर के तीन शिक्षकों को निलंबन कर दिया है.

Negligence Corona Contact
कांकेर कलेक्ट्रेट ऑफिस

By

Published : May 28, 2020, 9:29 PM IST

कांकेर: कोरोना वायरस कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. केएल चौहान ने दुर्गूकोंदल विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमकड़ा मे पदस्थ व्याख्याता ललित नरेटी और संजय वस्त्रकार और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडेकुर्से में पदस्थ व्याख्याता डिलेश्वर सॉव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

निलंबन के आदेश की कॉपी

शिक्षक नहींं निभा रहे थे जिम्मदेरी

व्याख्याता ललित नरेटी और संजय वस्त्रकार और डिलेश्वर सॉव की ड्यूटी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए आइसोलेशन सेंटर बालक आश्रम हाटकोंदल में लगाई गई थी. लेकिन उन्हें सौंपी गई जिम्मदेरी के निर्वहन में लापरवाही बरतने की बात सामने आने पर कलेक्टर ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

पढ़ें- इस शनिवार-रविवार नहीं होगा टोटल लॉकडाउन, सरकार ने दिए जरूरी निर्देश

लगातार मिल रहे हैं ऐसे मामले

इनकी लापरवाही के कारण कोविड-19 के चरणबद्ध कार्यक्रम में विलंब हुआ. बल्कि अनुपस्थिति से कार्य प्रभावित हुआ. बता दें कि दुर्गुकोंदल ब्लॉक ही कोरोना से जिले में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है, जिले में अब तक कोरोना के 13 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक 6 मामले दुर्गुकोंदल ब्लॉक से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details