कांकेर: कोरोना वायरस कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. केएल चौहान ने दुर्गूकोंदल विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमकड़ा मे पदस्थ व्याख्याता ललित नरेटी और संजय वस्त्रकार और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडेकुर्से में पदस्थ व्याख्याता डिलेश्वर सॉव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
शिक्षक नहींं निभा रहे थे जिम्मदेरी
व्याख्याता ललित नरेटी और संजय वस्त्रकार और डिलेश्वर सॉव की ड्यूटी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए आइसोलेशन सेंटर बालक आश्रम हाटकोंदल में लगाई गई थी. लेकिन उन्हें सौंपी गई जिम्मदेरी के निर्वहन में लापरवाही बरतने की बात सामने आने पर कलेक्टर ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.