छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नियमों को ताक पर रख धान खरीदी केंद्र में कराया जा रहा चबूतरा निर्माण - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

कांकेर के कोयलीबेड़ा के धान खरीदी केंद्र में चबूतरा का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां 4 चबूतरे का निर्माण होना है. जिसके निर्माण काम में विभागीय मापदंड को भूलकर घटिया सामग्री के साथ जैसे-तैसे निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (Rural Engineering service) के तहत पंचायत की निर्माण एजेंसी ये निर्माण कार्य करा रही है.

negligence-in-construction-work
चबूतरा निर्माण में लापरवाही

By

Published : Jun 27, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 8:19 PM IST

कांकेर:छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी केंद्र और संग्रहण केंद्रों में शेड और चबूतरा निर्माण करा रही है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से ये निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं. कई धान खरीदी केंद्रों में निर्माण कार्य शुरू भी हो चुके हैं. इसी बीच निर्माण कार्यों में भारी लापरवाही और अनियमितता का मामला सामने आ रहा है.

चबूतरा निर्माण में लापरवाही

ताजा मामला कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा का है, जहां निर्माण एजेंसी विभागीय मापदंड को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करा रही है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें अब भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में धान खरीदी के बाद रख-रखाव की लिए सही सुविधा नहीं है. ऐसे में बरसात के दिनों में धान भीगकर खराब हो जाता है. इसे देखते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से चबुतरा निर्माण का काम पंचायत को दिया था. इसके लिए 2 लाख रुपये की स्वीकृत किए गए थे. अब आरोप लग रहे हैं कि निर्माण कार्यों में मापदंडों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है.

पढ़ें: जगदलपुर: भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ BJP ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

ताक पर नियम

आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. इससे अलावा तय मापदंडों से भी छेड़छाड़ किया जा रहा है. तय मापदंड के तहत दीवारों की चौड़ाई 12 इंच होनी थी, लेकिन ठेकेदार महज 9 इंच चौड़ी दीवार का निर्माण करा रहा है. सरिया भी तय मात्रा के हिसाब से नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा बिना बीम के ही निर्माण कराया जा रहा है.

ये सभी निर्माण कार्य अधिकारियों की देखरेख में होना है, बावजूद इसके कोताही बरती जा रही है. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के SDO ने बताया कि चबूतरा निर्माण के लिए 2 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे एक फिट चौड़ी दीवार बनाना है, लेकिन निर्माण एजेंसी महज 9 इंच चौड़ी दीवार बना रही है.

शासन के नियम के अनुसार एक चबूतरा पर 15 हजार बोरी धान का छल्ली लगाया जाता है. प्रत्येक बोरी में 40 किलो धान और बोरी का वजन करीब 600 ग्राम होता है. हर चबूतरे पर लगभग 6 हजार 9 सौ क्विंंटल वजन रखा जाता है. ऐसे में निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा किसानों को ही भुगतना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 27, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details