कांकेर:छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी केंद्र और संग्रहण केंद्रों में शेड और चबूतरा निर्माण करा रही है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से ये निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं. कई धान खरीदी केंद्रों में निर्माण कार्य शुरू भी हो चुके हैं. इसी बीच निर्माण कार्यों में भारी लापरवाही और अनियमितता का मामला सामने आ रहा है.
ताजा मामला कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा का है, जहां निर्माण एजेंसी विभागीय मापदंड को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करा रही है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें अब भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में धान खरीदी के बाद रख-रखाव की लिए सही सुविधा नहीं है. ऐसे में बरसात के दिनों में धान भीगकर खराब हो जाता है. इसे देखते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से चबुतरा निर्माण का काम पंचायत को दिया था. इसके लिए 2 लाख रुपये की स्वीकृत किए गए थे. अब आरोप लग रहे हैं कि निर्माण कार्यों में मापदंडों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है.
पढ़ें: जगदलपुर: भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ BJP ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन