छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker Adoption Center: बाल संरक्षण आयोग ने कांकेर दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्चों के साथ बर्बरता पर लिया संज्ञान - आरोपी मैनेजर सीमा द्विवेदी

NCPCR कांकेर में दत्तक ग्रहण केंद्र में मासूम बच्चियों के साथ पिटाई मामला बाल संरक्षण आयोग तक पहुंच गया है. आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि मामले में आरोपी मैनेजर सीमा द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला कार्यक्रम अधिकारी पर भी कार्रवाई की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Kanker Adoption Center
बाल संरक्षण आयोग में कांकेर पिटाई का मामला

By

Published : Jun 6, 2023, 10:04 AM IST

कांकेर:शिवनगर केदत्तक ग्रहण केंद्र में मासूम बच्चों के साथ बर्बरता मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने संज्ञान लिया है. बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर बताया कि कांकेर छत्तीसगढ़ में एक शिशु गृह में बच्चे को पीटे जाने के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है. आरोपी प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ FIR कर अरेस्ट किया गया. जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा को एजेंसी के खिलाफ शिकायतों की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले क्या क्या हुआ:दत्तक ग्रहण केंद्र का वीडियो सोमवार सुबह तेजी से वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने आरोपी प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ FIR का निर्देश दिया. सोमवार शाम तक आरोपी महिला मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया. मारपीट के मामले के साक्ष्य छुपाने को लेकर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी पर भी कार्रवाई की गई. इन पर 50 हजार रुपये लेकर मामला दबाने का आरोप लगा. महिला एवं बाल विकास विभाग ने तत्कालीन महिला एवं बाल विकास अधिकारी चन्द्र शेखर मिश्रा को सस्पेंड कर दिया. बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

गृहमंत्री ने भी लिया था संज्ञान:दत्तक केंद्र में बच्ची के साथ क्रूर व्यवहार पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए कलेक्टर को मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह मामला बहुत ही वीभत्स है. ऐसी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए और उस महिला के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."

जानिए क्या है पूरा मामला:दत्तक ग्रहण केंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में अडोप्शन सेंटर में मैनेजर सीमा द्विवेदी मासूम बच्चियों को बुरी तरह पीटती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि महिला मैनेजर का बच्चों के साथ इसी तरह का व्यवहार रहता था. महिला मैनेजर की इस बर्बरता का जिसने भी विरोध किया उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. सालभर के अंदर ही 8 कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया. मामले की शिकायत महिला बाल विकास विभाग में भी की गई थी. आरोप है कि जिले के महिला बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा ने इस गंभीर मामले में कार्रवाई करने की बजाय 50 हजार रुपए की राशि लेकर मामला दबा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details