छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने बैनर लगाकर की तेंदूपत्ता मजदूरी बढ़ाने की मांग - NAXAL

नक्सलियो ने तेंदूपत्ता की मजदूरी 500 रुपये तक बढ़ाने, फड़ मुंशी के वेतन में वृद्धि सहित कई मांगे रखी हैं. नक्सलियों द्वारा जगह-जगह बैनर लगाए जाने की सूचना के बाद पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना की गई है.

नक्सल बैनर

By

Published : Apr 26, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 10:41 AM IST

कांकेर: नक्सलियों ने अंतागढ़ के आमाबेड़ा इलाके में भारी संख्या में बैनर लगाए हैं. नक्सलियों ने सरकार से तेंदूपत्ता मजदूरी की राशि बढ़ाने के साथ ही फड़ मुंशी की वेतन बढ़ाये जाने की भी बात लिखी है. आमाबेड़ा से सेमर गांव तक नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर लगाए हैं.

तेंदूपत्ता का सीजन नजदीक आते ही नक्सली इस मामले को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं. नक्सलियों ने तेंदूपत्ता की मजदूरी 500 रुपये तक बढ़ाने, फड़ मुंशी के वेतन में वृद्धि सहित कई मांगे रखी हैं. नक्सलियों द्वारा जगह-जगह बैनर लगाए जाने की सूचना के बाद पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना की गई है.

बैनर नक्सलियों के तेंदूपत्ता संघर्ष समिति द्वारा जारी किए गए हैं. तेंदूपत्ता ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए आय का सबसे बड़ा साधन भी माना जाता है, ऐसे में नक्सलियो ने इसकी मजदूरी बढ़ाये जाने को लेकर जिस तरह चेतावनी भरा पर्चा जारी किया है, यह कहीं न कहीं ग्रामीणों का भरोसा जीतने का तरीका समझा जा रहा है.

Last Updated : Apr 27, 2019, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details