कांकेर: दूसरे चरण के मतदान में कांकेर लोकसभा के नक्सल प्रभावित इलाकों में हुए बम्पर मतदान से नक्सली बौखला गए हैं. नक्सलियों ने गांव के जनप्रतिनधियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. नक्सलियों ने बीती रात तुमसनार के ग्राम पटेल की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं नक्सलियों द्वारा पुसाघाटी के भी एक जनप्रतिनिधि की बेदम पिटाई किए जाने की खबर है.
बीती रात तुमसनार गांव में 50 से 60 की संख्या में वर्दीधारी नक्सली पहुंचे थे. जिनमे से लगभग 15 नक्सली ग्राम पटेल दनसाय कवाची के घर में जबरन घुस गए और उसे अपने साथ उठा कर ले गए. इस दौरान दनसाय के घरवालों ने नक्सलियों का पीछा भी किया लेकिन नक्सलियों ने उन्हें डरा धमका कर भगा दिया. घर से कुछ दूरी पर ही जंगल में ले जाकर दनसाय की पीट-पीटकर हत्या कर दी. ईटीवी भारत ने तुमसनार पहुंचकर दनसाय कवाची के परिजनों से बात की.
घर में घुसकर ग्राम पटेल को जबरन ले गए नक्सली
दनसाय की पत्नी ने बताया कि शाम करीब 7 से 8 के बीच 10-15 नक्सली बन्दूक के साथ उनके घर में घुसे और उनके पति को जबरन अपने साथ ले गए. इसके बाद नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि देर रात शव जंगल के पास पड़ा मिला जिसके बाद सुबह ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई. दनसाय कवाची कि बेटी ने बताया कि लगभग 4 से 5 साल पहले भी नक्सलियों ने उनके पिता की पिटाई की थी और पुलिस का साथ नहीं देने की चेतवानी दी थी. नक्सलियों ने बीती रात उनकी हत्या कर दी.
काफी समय बाद इलाके में सक्रिय दिखे नक्सली
पुसाघाटी इलाके में लगभग डेढ़ साल बाद नक्सली गतिविधि देखने को मिली है. लंबे समय से यहां नक्सलियों की मौजूदगी नहीं देखी जा रही थी. इस इलाके में कुएमारी एरिया कमेटी सक्रिय रही है. इस घटना के पीछे भी कुएमारी एरिया कमेटी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 19 अप्रैल को भी नक्सलियों ने पुसाघाटी के एक जनप्रतिनिधि की बेदम पिटाई की है. लेकिन दहशत के चलते ये मामला थाने तक नहीं पहुचा है.
इलाके में बढाई सर्चिंग
आमाबेड़ा थाना प्रभारी बीआर धुर्व का कहना है कि इलाके में सर्चिंग बढाई गई है. नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए जवानों को जंगल की ओर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि ग्राम पटेल की हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है क्योंकि नक्सलियों ने किसी तरह का पर्चा नहीं फेंका है.