छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगे 27 वाहनों को किया आग के हवाले - महाराष्ट्र

कांकेर से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने यहां सड़क निर्माण में लगे 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.

नक्सलियों ने गाड़ियों पर लगाई आग

By

Published : May 1, 2019, 11:06 AM IST

कांकेर: नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांकेर से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने यहां सड़क निर्माण में लगे 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कुरखेड़ा तहसील के राजापुर में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. बीती रात भारी संख्या में पहुंचे नक्सली सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

बीते कुछ दिनों से इलाके में नक्सली गतिविधियां तेज हो गई है. अभी 2 दिन पहले भी नक्सली पुलिस बल पर हमला कर दिया था. हालांकि इस हमले में पुलिस बल को कोई नुकसान नहीं हुआ था. वहीं मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. आगजनी की घटना के बाद पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details