कांकेर:नक्सलियों ने प्रदेश के सीमावर्ती इलाके गढ़चिरौली में बैनर पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की 19वीं वर्षगांठ मनाने का एलान किया है. पोस्टर मिलने के बाद से ही प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कांकेर: नक्सलियों ने फेंके पर्चे, इलाके में अलर्ट - Naxalites thrown pamphlets in Gadchiroli
नक्सलियों ने गढ़चिरौली में PLGA संगठन की वर्षगांठ मनाने का एलान करते हुए पर्चे फेंके हैं, इसके बाद से इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
गढ़चिरौली के अहेरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं, साथ ही जगह- जगह पर्चे भी फेंके गए हैं, जिसमें नक्सलियों ने PLGA संगठन की वर्षगांठ मनाने का एलान किया है, नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक वर्षगांठ मनाने का एलान किया है.
जिसके बाद से जिले के अंदरूनी थानों और सुरक्षाबल के जवानों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं, एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में बैनर मिलने से जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है, पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने लगातार गस्त शुरू कर दी है.