कांकेर: नक्सलियों ने जिले के धुर नक्सल प्रभावित चारगांव मेटाबोदेली के पास पर्चे फेंके है. जिसमे नक्सलियों ने नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 का विरोध किया है. नक्सलियों ने इसे संविधान विरोधी होने के साथ-साथ RSS और केंद्र सरकार का षड्यंत्र बताते हुए विरोध करने की बात कही है. पर्चा नक्सलियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो ने जारी किया है. इससे पहले 10 जनवरी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो (बीजापुर ) में नक्सलियों ने कई जगह पर्चे फेंके थे.
क्या लिखा है पर्चों पर
नक्सलियों ने लिखा है कि 'नागरिकता संशोधन विधेयक आदिवासियों की आरक्षण को, 5वीं ,6वीं अनुसूची को समाप्त करने का RSS का षडयंत्र है. पूर्वोत्तर राज्यों की मूल निवासियों पर चिंता जाहिर किया है. कहा है कि यह कानून उनके अधिकारों का हनन है.
संविधान का हवाला देते हुए कहा है कि 'शरणर्थियों को धर्म के आधार पर नागरिकता देना अनुछेद्द 14 का उलंघन है. साथ ही इसे संविधान के मूलभावना के विपरीत बताया है'.