छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने फेंके पर्चे, CAA विरोध के साथ केंद्र और RSS पर साधा निशाना - नक्सलियों ने किया केंद्र के विरोध

नक्सलियों ने नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 का विरोध किया है. नक्सलियों ने इसे संविधान विरोधी बताया और इसे RSS और केंद्र सरकार की साजिश करार दिया.

File
फाइल

By

Published : Jan 12, 2020, 5:08 PM IST

कांकेर: नक्सलियों ने जिले के धुर नक्सल प्रभावित चारगांव मेटाबोदेली के पास पर्चे फेंके है. जिसमे नक्सलियों ने नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 का विरोध किया है. नक्सलियों ने इसे संविधान विरोधी होने के साथ-साथ RSS और केंद्र सरकार का षड्यंत्र बताते हुए विरोध करने की बात कही है. पर्चा नक्सलियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो ने जारी किया है. इससे पहले 10 जनवरी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो (बीजापुर ) में नक्सलियों ने कई जगह पर्चे फेंके थे.

क्या लिखा है पर्चों पर
नक्सलियों ने लिखा है कि 'नागरिकता संशोधन विधेयक आदिवासियों की आरक्षण को, 5वीं ,6वीं अनुसूची को समाप्त करने का RSS का षडयंत्र है. पूर्वोत्तर राज्यों की मूल निवासियों पर चिंता जाहिर किया है. कहा है कि यह कानून उनके अधिकारों का हनन है.

संविधान का हवाला देते हुए कहा है कि 'शरणर्थियों को धर्म के आधार पर नागरिकता देना अनुछेद्द 14 का उलंघन है. साथ ही इसे संविधान के मूलभावना के विपरीत बताया है'.

नक्सलियों ने फेंके पर्चे

RSS और केंद्र पर निशाना
नक्सलियों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को RSS की मूल एजेंडा अखंड भारत और हिंदू राष्ट्र को दर्शाने वालE बताया है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, और RSS प्रमुख मोहन भागवत का षडयंत्र करार देते हुए विरोध करने की बात कही है.

नक्सलियों ने फेंके पर्चे

पढ़ें: बीजापुर : नक्सलियों ने फेंके पर्चे, पंचायत चुनाव के बहिष्कार की अपील की

दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने हाल ही में फेंके थे पर्चे
नक्सली गतिविधियां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आते ही बढ़ रही हैं. नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बिजापुर के गंगालूर मार्ग में 10 जनवरी को नक्सलियों ने पेड़ों में भी पर्चे लगाए हैं.

10 जनवरी को नक्सलियों ने पर्चे फेंककर लोगों से पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. नक्सलियों ने भोपालपटनम से तारलागुड़ा और भोपालपटनम से उल्लूर मार्ग के बीच जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details