छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: बैकफुट पर आए नक्सलियों की नई रणनीति, जवानों को भड़काने की कोशिश ! - young men should quit job

कांकेर के कोयलीबेड़ा ब्लॉक में नक्सलियों ने जवानों को भड़काने के लिए पर्चे फेंके. पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है कि जवान नौकरी छोड़ दें.

Naxalites throw out pamphlets
नक्सलियों ने फेंके पर्चे

By

Published : Jan 10, 2020, 11:48 AM IST

कांकेर: नक्सलियों ने जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के जीरम तराई में पर्चे फेंके हैं. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बैकफुट पर आए नक्सलियों ने अब जवानों को भड़काने की कोशिश की है. इन पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है कि जवान नौकरी छोड़ दें.

नक्सलियों ने फेंके पर्चे

जवानों को भड़काने की कोशिश
नक्सलियो ने पर्चे फेंक कर जवानों को भड़काने की भरसक कोशिश की है. नक्सलियों ने पर्चे में लिखा कि 'क्योंकि उन्हें कई महीनों की छुट्टी नहीं मिलती और वे परिवार से दूर रहते हैं इसलिए नौकरी छोड़ दें'. इन पर्चों में नक्सलियों ने जवानों के अधिकारियों और साथियों के साथ विवाद का भी जिक्र किया है.

नक्सलियों ने फेंके पर्चे

अब जवानों को बताया मित्र
नक्सलियों ने जवानों को अपना मित्र वर्ग बताते हुए लिखा कि 'भले वे हमला करते हों लेकिन वे जवानों के मित्र हैं'.

जवानों की कार्रवाई से बैकफुट पर आए नक्सलियों की चाल !
सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नक्सली हमलों में कमी आई है और सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ी है. नक्सल संगठन कमजोर हुआ है. माना जा रहा है कि ऐसे पर्चे फेंक कर नक्सली नई रणनीति अपना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details