कांकेर: नक्सलियों ने जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के जीरम तराई में पर्चे फेंके हैं. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बैकफुट पर आए नक्सलियों ने अब जवानों को भड़काने की कोशिश की है. इन पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है कि जवान नौकरी छोड़ दें.
जवानों को भड़काने की कोशिश
नक्सलियो ने पर्चे फेंक कर जवानों को भड़काने की भरसक कोशिश की है. नक्सलियों ने पर्चे में लिखा कि 'क्योंकि उन्हें कई महीनों की छुट्टी नहीं मिलती और वे परिवार से दूर रहते हैं इसलिए नौकरी छोड़ दें'. इन पर्चों में नक्सलियों ने जवानों के अधिकारियों और साथियों के साथ विवाद का भी जिक्र किया है.