कांकेर:कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बड़ी संख्या में पर्चे फेंके हैं. इसमें नक्सलियों ने मीचेबेड़ा में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है. इस दौरान 2 भरमार समेत अन्य नक्सली सामग्री पुलिस ने बरामद किया था, जिसे नक्सलियों ने अपना मानने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि ये सभी सामान शिकारियों के है उनका इससे कोई वास्ता नहीं है.
कांकेर: नक्सलियों ने फेंका पर्चा, मीचेबेड़ा मुठभेड़ को बताया फर्जी - Michebeda kanker
कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने पर्चा फेंका. इसमें मीचेबेडा में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है.
![कांकेर: नक्सलियों ने फेंका पर्चा, मीचेबेड़ा मुठभेड़ को बताया फर्जी Naxalites throw a paper alleging fake encounter in Michebeda kanker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6313751-thumbnail-3x2-img.jpg)
नक्सलियों ने फेंका पर्चा
नक्सलियों ने फेंका पर्चा
नक्सलियों ने पर्चे फेंककर इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है. बता दें कि पुलिस ने इस मुठभेड़ में 2-3 नक्सलियों के घायल होने का दावा किया था. वहीं नक्सली अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए ये पर्चा जारी कर पुलिस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.
Last Updated : Mar 6, 2020, 12:45 PM IST