छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker : कांकेर में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, FIR को बताया झूठा - FIR to be false in Kanker

कांकेर के पखांजुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पर्चे फेंककर लोगों में दहशत पैदा की है. इन पर्चों में पुलिस की एफआईआर का विरोध किया गया है. साथ ही साथ गिरफ्तार किए गए लोगों को नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ नहीं बताया है.

Naxalites threw pamphlets told FIR to be false in Kanker
पखांजुर में नक्सलियों ने फेंके पर्चे

By

Published : May 1, 2023, 2:13 PM IST

कांकेर : नक्सलियों ने कांकेर जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगाकर फिर एक बार दहशत फैलाने की कोशिश की है. पखांजुर थानाक्षेत्र के डोटोमेटा से जानकीनगर PV नंबर 45 पहुंच मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं. बैनर पोस्टर में आदिवासी युवक पर जनअदालत में झूठा एफआईआर करने का आरोप लगा है. नक्सलियों के बैनर पोस्टर के कारण एक बार फिर इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग अब अपनी जान को लेकर खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.

एफआईआर वापस लेने की मांग : नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि आदिवासी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मानू ध्रुव नामक युवक की नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर हत्या की थी. नक्सली एफआईआर वापस लेने की मांग कर रहे हैं. परतापुर एरिया कमेटी की ओर से बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. मौके पर पुलिस जवानों ने पहुंच कर बैनर पोस्टर जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये बैनर नक्सलियों ने लगाए हैं या फिर किसी शरारती तत्व ने इसकी वो जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें-कांकेर में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, पुलिस की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

पुलिस की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल : आपको बता दें कि 4 दिन पहले भी नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा क्षेत्र के खूड़गांव के पास भारी मात्रा में पर्चे फेंके थे. इन पर्चों में पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी का खंडन किया था. साथ ही कुछ दिन पहले हुई गिरफ्तारी को पुलिस की ओर से नक्सल संगठन से जोड़ना बताया जा रहा है. पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस की गिरफ्तारी का नक्सल के किसी संगठन से वास्ता नहीं होने की भी बात कही थी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details