कांकेर: अंतागढ़ विकासखंड में नक्सलियों ने गुरुवार को खूड़गांव के पास भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों में पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी का खंडन किया है. साथ ही कुछ दिन पहले हुई गिरफ्तारी को पुलिस की ओर से नक्सल संगठन से जोड़ना बताया जा रहा है. पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस की गिरफ्तारी का नक्सल के किसी संघठन से वास्ता नहीं होने की भी बात कही है.
रावघाट एरिया कमेटी की ओर से फेंके गए हैं पर्चे:रावघाट एरिया कमेटी के नाम से प्रेस रिलीज पर्चा सड़क पर फेंककर गिरफ्तारी का खंडन किया गया है. नक्सलियों ने पर्चे में यह भी आरोप लगाया है कि कैंप की आड़ में पुलिस स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर रही है. आम ग्रामीण को पुलिस ने नक्सली बता कर गिरफ्तार की है. इसका नक्सली संघठन खंडन करता है. नक्सलियों ने पर्चे में आरोप लगाया है कि "पानीडोबीर गांव के ग्रामसभा सदस्य को नक्सली बताकर गिरफ्तार किया है जो सरासर झूठ है. कुछ ग्रामीणों को झूठे आरोप में पकड़ने की कोशिश की जा रही है."