कांकेर: पखांजूर थाना क्षेत्र के मुख्यमार्ग में शनि मंदिर के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस को अपना दुश्मन बताते हुए उनके नीतियों के उन्मूलन की बात लिखी है.
पर्चे में लिखे नारे
पखांजूर थाना क्षेत्र के पखांजूर-कांकेर मुख्यमार्ग में स्थित शनि मंदिर के पास नक्सलियों ने भारी मात्रा में नक्सल पर्चे फेंके हैं. शनि मंदिर ब्लॉक मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है. इस पर्चे से कहीं न कहीं क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पर्चे में नक्सलियों ने नारे भी लिखे हैं.