छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने पंखाजूर-कांकेर मुख्यमार्ग पर फेंके पर्चे - नक्सल पर्चे

पखांजूर-कांकेर मुख्यमार्ग में स्थित शनि मंदिर के पास नक्सलियों ने भारी मात्रा में नक्सल पर्चे फेंके हैं. नक्सलियों के पर्चे फेंकने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Naxalites threw pamphlets
नक्सलियों ने फेंके पर्चे

By

Published : Nov 26, 2020, 10:46 PM IST

कांकेर: पखांजूर थाना क्षेत्र के मुख्यमार्ग में शनि मंदिर के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस को अपना दुश्मन बताते हुए उनके नीतियों के उन्मूलन की बात लिखी है.

पर्चे में लिखे नारे

पखांजूर थाना क्षेत्र के पखांजूर-कांकेर मुख्यमार्ग में स्थित शनि मंदिर के पास नक्सलियों ने भारी मात्रा में नक्सल पर्चे फेंके हैं. शनि मंदिर ब्लॉक मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है. इस पर्चे से कहीं न कहीं क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पर्चे में नक्सलियों ने नारे भी लिखे हैं.

पढ़ें:बीजापुर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, 1 SBML राइफल बरामद

कांकेर पुलिस अधीक्षक अंजान

कांकेर पुलिस प्रशासन के तरफ से अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पखांजूर नगर निरीक्षक ने पुलिस पार्टी को घटना स्थल पर भेजने की बात कही. पुलिस के मुताबिक नक्सल मोर्चे पर पुलिस को मिल रही सफलता से बौखलाए नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए ये किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details