छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : नक्सलियों ने फेंके पर्चे, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेंक कर कश्मीर मुद्दे पर बात की है. सरकार पर कश्मीर को फिलिस्तीन बनाने का आरोप लगाया है.

नक्सलियों ने फेंके पर्चे, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Sep 22, 2019, 5:46 PM IST

कांकेर : नक्सलियों ने एक बार फिर जिले के मटियाखार में पर्चे फेंक कर कश्मीर का राग अलापा है. नक्सलियों ने केंद्र सरकार पर कश्मीर में फिलिस्तीन जैसे हालात बनाने का आरोप लगाया है.

नक्सलियों ने केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लिखे हैं
नक्सलियों ने चारगांव से मटियाखार जाने वाले रास्ते पर भारी संख्या में पर्चे फेंके हैं, जिसमें उन्होंने कश्मीर के लोगों के आत्म निर्णय का समर्थन करने जैसी बातें लिखी है. साथ ही केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया है.

रवाना की गई पुलिस

नक्सलियों ने केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लिखे हैं. पर्चे फेंके जाने की खबर लगते ही पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना की गई है. इससे पहले भी नक्सली कई बार कश्मीर से अनुच्छेद 370 का विरोध कर चुके हैं.

पढ़ें :डेढ़ घंटे तक सीने की दर्द से तड़पता रहा मरीज, नहीं पहुंचे डॉक्टर

गोंडी भाषा में फेंके पर्चे

नक्सलियों ने स्थानीय गोंडी भाषा में भी पर्चे फेंके हैं. काफी समय बाद नक्सलियों ने पर्चे में स्थानीय बोली का उपयोग किया है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 'नक्सली अपनी बातें अंदरूनी गांव के लोगों तक भी पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details