छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker Tendupatta Fire: नक्सलियों ने किया 40 लाख का नुकसान

कांकेर में शनिवार रात को नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला. सिकसोड़, छोटेबेठिया और भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता के 441 बोरे को आग के हवाले कर दिया. इस आग से 40 लाख का नुकसान हुआ है. फिलहाल आगजनी की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.Kanker News

Tendupatta set on fire
तेंदूपत्ता में लगाई आग

By

Published : May 28, 2023, 12:57 PM IST

कांकेर:कांकेर में शनिवार रात नक्सलियों ने 8 फड़ों में रखे 441 तेंदूपत्ता के बोरे को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने सिकसोड़, छोटेबेठिया और भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में बीते रात जमकर उत्पात मचाया. तकरीबन 40 लाख रुपए के तेंदूपत्ता को नक्सलियों ने जला दिया. इस मामले में अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

इन इलाकों के तेंदूपत्ता में लगाई आग:सिकसोड़ क्षेत्र सुरेवाही समिति के पोरोंडी गांव में तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्र बनाया गया है. पोरोंडी के तीन पारा शिकारी पारा, मंडापारा और घासीपारा में इन दिनों फड़ बनाकर ठेकेदार के मुंशी अपने कर्मचारियों के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे हैं. दिन में तेंदूपत्ता संग्रहण कर ये कर्मचारी रात अपने घर चले जाते हैं. नक्सलियों के खौफ के कारण यहां कोई नहीं रहता.

Rajanandgaon News : नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में की आगजनी

Narayanpur News: तेंदूपत्ता खरीदी को लेकर भाजपा एसटी मोर्चा का हंगामा !

Mcb News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथी का हमला, बाल बाल बची जान

40 लाख का हुआ नुकसान:नक्सलियों ने 26 मई की रात शिकारी पारा में रखे 181 बोरा, मंडापारा में 50 बोरा, घासीपारा में 56 बोरा तेंदूपत्ता में आग लगा दिया. इसके अलावा छोटेबोदेली में 26 और मेटाबोदेली में 51 बोरा तेंदूपत्ता को भी नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. इससे ठेकेदारों को 40 लाख का नुकसान हुआ है.

"तेंदूपत्ता में आगजनी की सूचना मिली है. मौके पर किसी तरह का बैनर, पोस्टर, पर्चा नहीं मिला है. शाम तक फड़ मुंशी या अन्य कर्मचारियों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेंदूपत्ता बोरा में आग लगाया है. रिपोर्ट के आधार पर ही मामला दर्ज कर जांच की जाएगी."- विद्यानंद भगत, थाना प्रभारी, सिकसोड़



पहले भी नक्सलियों ने तेंदूपत्ता में लगाई थी आग: नक्सलियों ने 18 मई की रात में गोंडाहुर क्षेत्र के पीवी 53, पीवी 54, हानफर्सी और क्रूसबेड़ी तेंदूपत्ता फड़ों में आग लगा दिया था. लोहत्तर थाना क्षेत्र सुरूंगदोह समिति के मेरेगांव फड़ में रखे 52 बोरा तेंदूपत्ता को भी आग लगा दिया था, जिससे 6 लाख का नुकसान ठेकेदारों को हुआ था. इस मामले में फड़ मुंशी थाना में आगजनी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस घटना में कुछ ही दिन बाद शनिवार रात फिर नक्सलियों ने तेंदूपत्ता में आग लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details