कांकेर: कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल थाना अंतर्गत नक्सलियों ने पूर्व सरपंच और वर्तमान में ग्राम पटेल की गोली मार कर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने खुटगांव के पटेल को गोली मारी थी. बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा था लेकिन चारामा के पास नोहर सिंह ने दम तोड़ दिया. Naxalites shot former sarpanch in Durgukondal
कांकेर में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मारी गोली, मचा हड़कंप - नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम
Naxalites shot former sarpanch in Durgukondal कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल थाना अंतर्गत नक्सलियों ने पूर्व सरपंच और वर्तमान में ग्राम पटेल की गोली मार कर हत्या कर दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नोहर सिंह मोनेट माइंस में काम कर रहा था, तभी तीन नक्सली माइंस के अंदर आ घुसे. नक्सलियों ने नोहर के सीने में बंदूक टिका कर गोली मार दी. नक्सलियों ने नोहर को पकड़ कर सिर पर पत्थर से हमला भी किया और भाग गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े माइंस के सामने गोली चलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस हाई अलर्ट पर है.
बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले नक्सलियों ने नोहर के खिलाफ पर्चा भी फेंका था. पर्चे के माध्यम से नक्सलियों ने नोहर पर मोनेट माइंस का दलाली करने का आरोप लगाया था. आज नक्सलियों ने नोहर को गोली मार दिया. इधर घटना की जानकारी होने के बाद दुर्गुकोंदल पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.