कांकेर: पखांजूर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में डीआरजी के जवान को नक्सलियों ने गोली मार दी है. पुलिस के मुताबिक डीआरजी का जवान बाजार गया हुआ था. जहां नक्सलियों ने उस पर फायरिंग कर दी. हमले में जवान की मौत हो गई है.
जवान के मौत की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हमले में एक ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे पखांजूर के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पढ़ें:नारायणपुर: ग्रामीण की हत्या, नक्सलियों पर शक
बाजार गया था जयराम
एएसपी ने बताया कि अपने दो भाइयों के साथ जयराम उसेंडी बाजार गया हुआ था. आपसी रंजिश के बाद उसका भाई उसे बाजार छोड़कर घर चला गया था. जयराम उसेंडी का सुबह ठेकानार बाजार में शव बरामद हुआ. मृतक स्वास्थ्यकर्मी बताया जा रहा है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
नारायणपुर में ग्रामीण की हत्या
शनिवार सुबह ही नारायणपुर के ठेकानार गांव में ग्रामीण जयराम उसेंडी की हत्या कर दी गई है. ग्रामीणों ने नक्सलियों पर हत्या करने का शक जताया है. हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि हत्या नक्सलियों ने की है.
नक्सलियों का खूनी खेल: 5 दिनों में 6 लोगों को उतारा मौत के घाट
छ्त्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव जारी है. बीते 5 दिनों के अंदर नक्सलियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में 6 लोगों की हत्या की है. लगातार नक्सली इन घटनाओं को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.
एक नजर हफ्ते भर के अंदर हुई घटनाओं पर डाल लेते हैं.
28 जनवरी को डीआरजी जवान की हत्या
जिले के जांगला थाना इलाके में नक्सलियों ने एक DRG जवान की हत्या कर दी. जवान मल्लेस अपने गृह ग्राम कोतरापाल गया हुआ था. नक्सलियों को सूचना मिली थी कि मल्लेस कैंप से अपने घर आया है. मौके का फायदा उठाकर नक्सलियों ने घेराबंदी की. इसके बाद जवान को मौत के घाट उतार दिया.