छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों के हमले में जवान शहीद, ग्रामीण घायल

प्रतापपुर थाना क्षेत्र में डीआरजी के जवान को नक्सलियों ने गोली मार दी है. जवान की मौके पर ही मौत हो गई है. एएसपी ने घटना की पुष्टि की है.

naxalites shoot drg jawan in kanker
नक्सलियों ने जवान को मारी गोली

By

Published : Jan 30, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 6:40 PM IST

कांकेर: पखांजूर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में डीआरजी के जवान को नक्सलियों ने गोली मार दी है. पुलिस के मुताबिक डीआरजी का जवान बाजार गया हुआ था. जहां नक्सलियों ने उस पर फायरिंग कर दी. हमले में जवान की मौत हो गई है.

जवान के मौत की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हमले में एक ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे पखांजूर के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

नक्सलियों के हमले में जवान शहीद, ग्रामीण घायल

पढ़ें:नारायणपुर: ग्रामीण की हत्या, नक्सलियों पर शक

बाजार गया था जयराम

एएसपी ने बताया कि अपने दो भाइयों के साथ जयराम उसेंडी बाजार गया हुआ था. आपसी रंजिश के बाद उसका भाई उसे बाजार छोड़कर घर चला गया था. जयराम उसेंडी का सुबह ठेकानार बाजार में शव बरामद हुआ. मृतक स्वास्थ्यकर्मी बताया जा रहा है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

नारायणपुर में ग्रामीण की हत्या

शनिवार सुबह ही नारायणपुर के ठेकानार गांव में ग्रामीण जयराम उसेंडी की हत्या कर दी गई है. ग्रामीणों ने नक्सलियों पर हत्या करने का शक जताया है. हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि हत्या नक्सलियों ने की है.

नक्सलियों का खूनी खेल: 5 दिनों में 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

छ्त्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव जारी है. बीते 5 दिनों के अंदर नक्सलियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में 6 लोगों की हत्या की है. लगातार नक्सली इन घटनाओं को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.

एक नजर हफ्ते भर के अंदर हुई घटनाओं पर डाल लेते हैं.

28 जनवरी को डीआरजी जवान की हत्या

जिले के जांगला थाना इलाके में नक्सलियों ने एक DRG जवान की हत्या कर दी. जवान मल्लेस अपने गृह ग्राम कोतरापाल गया हुआ था. नक्सलियों को सूचना मिली थी कि मल्लेस कैंप से अपने घर आया है. मौके का फायदा उठाकर नक्सलियों ने घेराबंदी की. इसके बाद जवान को मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ें:बीजापुर: जांगला इलाके में नक्सलियों ने की एक DRG जवान की हत्या

27 जनवरी को बर्खास्त आरक्षक की हत्या

नक्सलियों ने एक बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या कर दी. धारदार हथियार से गला रेतकर नक्सलियों ने बर्खास्त आरक्षक सोनाराम कुंजाम को मौत के घाट उतार दिया. एक साल पहले उसे विभाग ने बर्खास्त किया था. मृतक की पत्नी ने थाने में मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल पूरी घटना की जांच की जा रही है.

पढ़ें:बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या, नक्सली वारदात की आशंका

26 जनवरी को ठेकेदार की हत्या

नक्सलियों ने एक ठेकेदार की निर्मम हत्या कर दी. जिले के चेरपाल कोटर पर पुलिया निर्माण का काम चल रहा था. ठेकेदार इसी निर्माण कार्य में लगा हुआ था. सोमवार को करीब दो बजे 12 से ज्यादा नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे और ठेकेदार धर्मेंद्र गर्ग पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने टंगिया से मार-मारकर ठेकेदार की हत्या कर दी.

पढ़ें:बीजापुर: नक्सलियों ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट

25 जनवरी को सरपंच पति की हत्या

नक्सलियों ने दो अलग-अलग गांवों में जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने महिला सरपंच के ससुर और पड़ोसी गांव की महिला उप सरपंच के पति की हत्या कर दी. दोनों को नक्सलियों ने गला रेतकर मार डाला और फिर शव को घर के पास ही फेंककर भाग गए. इसे नक्सलियों के चुनावी बदले से भी जोड़कर देखा जा रहा है. दोनों वारदात मानपुर क्षेत्र की है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या

25 जनवरी को सहायक आरक्षक की हत्या

नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सहायक आरक्षक की हत्या कर दी. नेशनल हाईवे के पास नैमेड गांव में सहायक आरक्षक तुलसी राम ठाकुर की हत्या कर दी गई है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details