कांकेर: लॉकडाउन के दौरान नक्सली समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं. प्रदेश की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों 3 हाईवा और 1 ट्रक को आग के हवाले कर दिया. दरअसल मंगलवार की रात धनोरा तहसील के गजमेड़ी में रेत से भरे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. नक्सली घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. नक्सली गढ़चिरौली में लगातार एक्टिव रहकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
बता दें कि नक्सलियों ने आज बंद का भी ऐलान किया है. ये बंद 2 मई को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारी गई 16 लाख की इनामी महिला नक्सली के लिए किया गया है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत सी-60 कमांडो की टीम के जवानों ने मुठभेड़ में सोनक्का उर्फ चिनक्का को मार गिराया था. जिसके बाद से नक्सली लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि नक्सलियों ने मंगलवार की रात पेड़ काटकर मार्ग को भी जाम कर दिया है, साथ ही जगह-जगह पर बैनर भी लगाए हैं.