छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने लगाया लकड़ी का स्मारक, दहशत फैलाने की कोशिश - Naxalite martyr week in kanker

कांकेर जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अंतागढ आमाबेड़ा मार्ग पर सेमर गांव में लकड़ी का बना हुआ स्मारक लगाया है. नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है.

Naxalite martyr week in kanker
नक्सलियों ने लगाया स्मारक

By

Published : Jul 24, 2020, 4:59 PM IST

कांकेर: जिले के आमाबेड़ा इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने अंतागढ आमाबेड़ा मार्ग पर सेमर गांव के पास लकड़ी का बना हुआ स्मारक लगाया है. जिसमें नक्सलियों ने कुछ नाम भी लिखे हैं.

नक्सलियों ने लगाया स्मारक

नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. जिसको लेकर सुरक्षाबल और पुलिस के जवान अलर्ट पर हैं. नक्सलियों ने स्मारक लगाकर एक बार फिर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है. वहीं स्मारक लगाए जाने की खबर मिलने के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान

बता दें, नक्सलियों ने कुछ दिन पहले ही कोयलीबेड़ा मार्ग पर पर्चे फेंके थे. जिसके जरिए 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. नक्सली मुठभेड़ में मारे गए अपने नक्सली साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इसे देखते हुए सुरक्षाबलों और पुलिस जवानों को अलर्ट किया गया है. ताकि नक्सली अपने नापाक मंसूबों में कामयाब ना हो सके.

शहरी नेटवर्क टूटने से बैकफुट पर नक्सली

जिला पुलिस ने नक्सलियों के बड़े शहरी नेटवर्क को ध्वस्त किया है. जिसके बाद से नक्सली बैकफुट पर हैं और एक बार फिर स्मारक और बैनर पर्चे के जरिए नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश में जुट गए है. बता दें कि नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करते हए कांकेर पुलिस ने 15 शहरी नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया था.

'लोन वर्राटू अभियान' से बौखलाए नक्सली

इधर, दूसरी ओर दंतेवाड़ा पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू अभियान' से नक्सली बौखलाए हुए हैं. 'लोन वर्राटू अभियान' के तहत नक्सलियों को मूलधारा से जोड़ने की पहल की जा रही है और इस अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इस अभियान से प्राभावित होकर नक्सली मुख्य धारा में लौट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details