छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थाने के पास नक्सलियों ने लगाया बैनर, धान समर्थन मूल्य का किया जिक्र - kanker news update

नक्सलियों ने पुलिस थाना के पास ग्रामीणों के लिए धान के समर्थन मूल्य को लेकर बैनर-पोस्टर लगाए हैं. थाने के करीब पोस्टर लगाए जाने पर ग्रामीणों में डर का माहौल है.

Naxalites put up a banner near police station
थाने के पास नक्सलियों ने लगाया बैनर

By

Published : Nov 28, 2019, 10:50 AM IST

कांकेर:जिले के आमाबेड़ा में थाना से महज एक किलोमीटर दूर नक्सलियों ने बैनर लगाकर धान के समर्थन मूल्य से संबंधित बाते लिखी हैं. थाने के नजदीक बैनर लगाए जाने से लोगों में दहशत का माहौल है.

नक्सलियों ने आमाबेड़ा से बड़े तेवड़ा जाने वाले मार्ग पर बैनर लगाकर धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये और बोनस 400 रुपये दिए जाने की मांग की है. इसके पहले भी नक्सली धान को 2500 रुपये में खरीदे जाने या जन अदालत लगाकर सजा देने की धमकी दी थी. नक्सली लगातार धान के मुद्दे पर बैनर-पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को खुश करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढे़:वायरल वीडियो: अचानक लड़खड़ाकर कुर्सी से गिर पड़े गुरुजी, देखते रह गए छात्र

नक्सलियों को अस्तित्व का डर
बता दें कि अंदरूनी इलाकों में पुलिस के बढ़ते दबाव और पुलिस मितान अभियान से ग्रामीणों के बढ़ते संबंध से नक्सलियों को अपने अस्तित्व का डर सताने लगा है. इसलिए मौका मिलते ही नक्सली ग्रामीणों के लिए इस तरह का बैनर-पोस्टर जारी करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details